पढ़ें ये खास खबर- खत्म हुआ इंतजार, 79 दिन बाद बाबा महाकाल ने भक्तों को इस तरह दिये दर्शन
इसलिए करते हैं बेलगाड़ी से सफर
सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरों में शहर के नामी उद्योगपति बैलगाड़ी पर सवार होकर पालदा स्थित अपने दफ्तर जाते दिखे। ये वही इलाका है, जहां इनकी बड़ी फैक्ट्री है। इलाके के लोगों को कहना है कि, वो यहां तक आते तो अपनी एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियों में हैं, लेकिन पालदा पहुंचते ही गाड़ियां सड़क किनारे लगाकर बैलगाड़ी पर सवार होकर आगे का सफर करते हैं। लोगों का कहना है कि, उन्हें ऐसा इसलिए करना पड़ता है क्योंकि, पालदा क्षेत्र की सड़कों की हालत बेहद खराब है। बारिश के कारण सड़क पर मौजूद गड्ढे कीचड़ से भरे हुए हैं, जिनमें आए दिन लोगों की गाड़ियां फसी रहती है।
पढ़ें ये खास खबर- VIDEO : संक्रमण को रोकने के लिए सीएम ने दिये अहम निर्देश, शहीद कोरोना वॉरियर्स के परिजन से किया ये वादा
पड़ रहा असर
जैसा कि, हम जानते हैं कि सरकार के राजस्व खजाने की पूर्ति करने में उद्योगपतियों का अहम किरदार होता है। लेकिन, प्रदेश के सबसे पड़े ओद्योगिक क्षेत्र की हालत विकास की पोल खोलते दिखाई देता है। यहां प्रदेश की कई बड़ी फैक्ट्रियां हैं, जहां से देश-विदेश में इस्तेमाल होने वाली चीजों का आवागमन होता है। लेकिन, इलाके में प्रवेश करने वाली मुख्य सड़क के हालात ये हैं कि, यहां न सिर्फ उद्योगपति बल्कि काम करने वाले लोग और मालवाहक छोटी-बड़ी गाड़ियां आने में कतराती हैं, जिसका सीधा असर यहां से होने वाले व्यापार पर पड़ रहा है। यहां की फैक्ट्रियों के मालिक उद्योगपति वैसे आमतौर पर रोजाना अपनी महंगी कारों में यहां आते हैं, लेकिन यहां थोड़ा भी पानी गिर जाए, तो सड़क की हालत बेहद खराब हो जाती है, जिसपर सफर कर पाना ना मुम्किन हो जाता है।
पढ़ें ये खास खबर- इन शर्तों के साथ खुले शॉपिंग मॉल्स, गेम जोन और सिनेमा हॉल रहे बंद
उद्योगपतियों का कहना है
पालदा औद्योगिक संगठन के सचिव हरीश नागर के मुताबिक, दो-तीन दिन की बारिश में इलाके की हालत बदतर हो जाती है। मौजूदा समय में भी यही हाल है। पालदा औद्योगिक संगठन 9 साल से सड़क बनाने की मांग कर रहा है। लेकिन, आज तक इसकी सुनवाई नहीं हुई है। हम हर साल सड़क को व्यवस्थित बनवाने की मांग करते हैं, लेकिन, अब तक इसकी सुनवाई नहीं हो सकी है। ऐसे में बैलगाड़ी पर सवार होकर फैक्ट्री पहुंचना हमारी मजबूरी बन गया है।