जी २० के कार्यक्रम में भाग लेने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल एक नंबर विधानसभा की विकास यात्रा में भी पहुंचे, जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सुदर्शन गुप्ता, एमआइसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान और पार्षद संध्या यादव ने भीड़ जुटा रखी थी। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता जयदीप जैन ने संस्था मातृभूमि के बैनर तले होने वाले होलिका महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने का सिंधिया को न्योता दिया। कार्ड देखने के बाद सिंधिया ने पूछ लिया कि इसमें क्या होता है?
इस पर महापौर भार्गव व चौहान ने बताया कि बहुत जोरदार आयोजन होता है। जैन ने बताया कि रंगारंग बाने में बैंड-बाजे, ढोल ताशे और झांकियां भी रहती हैं। इस पर केरल की राधाकृष्ण की झांकी, 15 फीट का जवान और 70 फीट की मिसाइल के अलावा अयोध्या राम मंदिर पर मोदी, योगी और शिवराज होली खेलते हुए मंच पर नजर आएंगे। सभी चलित झांकियां रहेंगीं। बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होते हैं। सारी बात सुनने के बाद सिंधिया ने आश्वासन दिया कि वे शामिल होने की कोशिश करेंगे।
जूनियर अमिताभ बच्चन होंगे शामिल
गौरतलब है कि कोरोना और एमजी रोड के बनने की वजह से तीन साल से होलिका पर रंगारंग बना नहीं निकल पाया था। इस बार उसकी कसर निकाली जा रही है। मुंबई के मिनी अभिताभ बच्चन को बुलाया गया है, जिन्हें विशेष गाड़ी में सुरक्षा के साथ सवार किया जाएगा। आयोजन को भव्य बनाने के लिए जैन सहित पूरी टीम काम पर जुटी हुई है। बाहर से नृत्य दल बुलाए गए हैं।
गौरतलब है कि कोरोना और एमजी रोड के बनने की वजह से तीन साल से होलिका पर रंगारंग बना नहीं निकल पाया था। इस बार उसकी कसर निकाली जा रही है। मुंबई के मिनी अभिताभ बच्चन को बुलाया गया है, जिन्हें विशेष गाड़ी में सुरक्षा के साथ सवार किया जाएगा। आयोजन को भव्य बनाने के लिए जैन सहित पूरी टीम काम पर जुटी हुई है। बाहर से नृत्य दल बुलाए गए हैं।