वर्ष 2018 से जल शक्ति मंत्रालय ने नेशनल वाटर अवार्ड प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें पानी बचाने को लेकर बेहतर कार्य करने वाले शहर और प्रदेश को अवार्ड मिलता है। 5वें नेशनल वाटर अवार्ड में इंदौर बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कैटेगेरी में पहले स्थान पर था। यह अवार्ड ग्रामीण इलाकों में बेहतर कार्यों के लिए जिला प्रशासन को सौंपा था।
यह है कैटेगरी
सर्वश्रेष्ठ राज्य और सर्वश्रेष्ठ जिला। सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत। सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय (नगर निगम)। सर्वश्रेष्ठ स्कूल-कॉलेज। सर्वश्रेष्ठ संस्थान (स्कूल- कॉलेज के अलावा)। सर्वश्रेष्ठ उद्योग। सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाज। सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता संघ और सर्वश्रेष्ठ उद्योग कैटेगरी में अवार्ड दिया जाएगा।नगर निगम ने लक्ष्य तय किए
0-शत-प्रतिशत वाटर रियूज हो, एसटीपी आदि से ट्रीट पानी का दोबारा उपयोग किया जाएगा।
0-कैचमेंट क्लियर हो, ताकि बारिश का पानी सीधे तालाबों तक जाए।
तालाबों का गहरीकरण होगा। 0-निगम सीमा की इंडस्ट्रीज में शतप्रतिशत रेन वाटर हार्वेङ्क्षस्टग सिस्टम लगाए जाएंगे।
0- 1500 वर्गफीट से बड़े मकानों में रेन वाटर हार्वेङ्क्षस्टग सिस्टम लगाने के नियम का पालन करेंगे।
0-एक दर्जन से अधिक तालाब हैं। नए तालाब बनाने के लिए जिला प्रशासन से जमीन ली जाएगी।
0-शहर के रिचार्ज जोन में शतप्रतिशत रेन वाटर हार्वेङ्क्षस्टग करवाया जाएगा।
निगम को करने होंगे कई काम
जल प्रबंधन विशेषज्ञ सुरेश एमजी के मुताबिक, बेस्ट नगर निगम का दावा करने के लिए बारिश के पानी का संरक्षण, आर्टिफिशियल वाटर रिचार्ज, वाटर रिचार्ज की नई विधि, जल उपयोग की क्षमता को बढ़ाने और पुर्नउपयोग जैसे कई काम करने होंगे। इसमें नागरिक समितियों, ग्राम पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों, जल उपयोगकर्ता संघों, संस्थानों, कॉर्पोरेट क्षेत्र सहित विभिन्न हितधारकों को प्रोत्साहित करने पर जोर देना होगा। इंदौर नगर निगम इन सब दावों के साथ नेशनल वाटर अवार्ड के लिए मजबूती से पक्ष रख रहा है। नेशनल वाटर अवार्ड के लिए नगर निगम ने नामांकन किया है। इसमें जल संरक्षण पर जोर है। निगम ने कार्ययोजना तैयार की है और उसी आधार पर एक साल तक काम किया जाएगा। अवार्ड के लिए नॉमिनेट होने के बाद सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड की टीम आकर आकलन करेगी।
-शिवम वर्मा, निगमायुक्त
-शिवम वर्मा, निगमायुक्त
शहर के तालाबों के गहरीकरण के साथ नए तालाबों के निर्माण और बारिश के पानी को बचाने पर ध्यान दिया जाएगा। सफलता के लिए पहले से ही योजना बनाकर काम शुरू करेंगे। वाटर अवार्ड के साथ पानी बचाने पर जोर है।
-पुष्यमित्र भार्गव, महापौर
-पुष्यमित्र भार्गव, महापौर
संबंधित खबरें swachh survekshan 2022: लगातार छठी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर, लगाया सिक्सर
मध्यप्रदेश देश का सबसे स्वच्छ राज्यः इंदौर ने मारा सिक्सर, भोपाल 6वें स्थान पर
इंदौर का जोरदार पंचः लगातार 5वी बार देश में सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर
Swachh Survekshan Award: 7वीं बार स्वच्छता में फिर नंबर-1 बना इंदौर, मध्यप्रदेश को मिले 6 अवॉर्ड
मध्यप्रदेश देश का सबसे स्वच्छ राज्यः इंदौर ने मारा सिक्सर, भोपाल 6वें स्थान पर
इंदौर का जोरदार पंचः लगातार 5वी बार देश में सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर
Swachh Survekshan Award: 7वीं बार स्वच्छता में फिर नंबर-1 बना इंदौर, मध्यप्रदेश को मिले 6 अवॉर्ड