इंदौर

एमपी के इस शहर को दशहरा पर बड़ा गिफ्ट, मिलेगी फ्लाईओवर की सौगात

Indore Will Get 4 News Flyovers: एमपी के इंदौर को दशहरे पर नया गिफ्ट मिलने जा रहा है। सीएम डॉ मोहन यादव चार नए फ्लाईओवर की सौगात देंगे।

इंदौरOct 12, 2024 / 05:02 pm

Himanshu Singh

Indore Will Get 4 New Flyovers: मध्यप्रदेश के इंदौर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इससे शहर के विकास में और गति मिलेगी। दरअसल, सीएम मोहन यादव शहर को चार नए फ्लाइओवर ब्रिज की सौगात देंगे। जिससे शहरवासियों को ट्रैफिक से बड़ा छुटकारा मिलेगा। यह सारे ब्रिज इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए हैं।
दरअसल, इंदौर शहर में चार नए फ्लाइओवर ब्रिज लवकुश चौराहा, फूटी कोठी चौराहा, खजराना चौराहा और भंवरकुआं चौराहा पर स्थित ब्रिज शामिल हैं।

सीएम मोहन यादव करेंगे फ्लाईओवर का उद्धाटन


चारों फ्लाईओवर बनकर पूरी तरह से तैयार है। इसका लोकार्पण सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे। खजराना और लवकुश चौराहे की भी एक भुजा बनकर तैयार हो गई है।

साल 2023 में शुरू हुआ था फ्लाईओवर का निर्माण


इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ रामप्रसाद अहिरवार ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक को देखते हुए आईडीए द्वारा 2023 में चार फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। उस दौरान शहर के ज्यादा ट्रैफिक वाले चौराहों को चिन्हित किया गया था।

8 लाख वाहनों को ट्रैफिक से मिलेगी निजात


चारों चौराहों के लोकार्पण के बाद लगभग 6-8 लाख वाहनों का रास्ता साफ हो जाएगा। भवरकुआं और फूटी कोठी से ही हर 4-5 लाख वाहन गुजरते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / एमपी के इस शहर को दशहरा पर बड़ा गिफ्ट, मिलेगी फ्लाईओवर की सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.