दरअसल, इंदौर शहर में चार नए फ्लाइओवर ब्रिज लवकुश चौराहा, फूटी कोठी चौराहा, खजराना चौराहा और भंवरकुआं चौराहा पर स्थित ब्रिज शामिल हैं।
चारों फ्लाईओवर बनकर पूरी तरह से तैयार है। इसका लोकार्पण सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे। खजराना और लवकुश चौराहे की भी एक भुजा बनकर तैयार हो गई है।
सीएम मोहन यादव करेंगे फ्लाईओवर का उद्धाटन
चारों फ्लाईओवर बनकर पूरी तरह से तैयार है। इसका लोकार्पण सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे। खजराना और लवकुश चौराहे की भी एक भुजा बनकर तैयार हो गई है।
साल 2023 में शुरू हुआ था फ्लाईओवर का निर्माण
इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ रामप्रसाद अहिरवार ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक को देखते हुए आईडीए द्वारा 2023 में चार फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। उस दौरान शहर के ज्यादा ट्रैफिक वाले चौराहों को चिन्हित किया गया था।
8 लाख वाहनों को ट्रैफिक से मिलेगी निजात
चारों चौराहों के लोकार्पण के बाद लगभग 6-8 लाख वाहनों का रास्ता साफ हो जाएगा। भवरकुआं और फूटी कोठी से ही हर 4-5 लाख वाहन गुजरते हैं।