scriptइंदौर जानेवाले ध्यान दें, आज बंद रहेंगे कई प्रमुख रास्ते | Indore traffic plan on India Australia one day match at Holkar Stadium | Patrika News
इंदौर

इंदौर जानेवाले ध्यान दें, आज बंद रहेंगे कई प्रमुख रास्ते

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे सीरीज का दूसरा मैच होगा जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। 24 सितंबर को वन डे सीरीज के इस दूसरे मैच के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही नया ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत शहर के कई प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक बंद किया गया है और रास्ते डायवर्ट किए गए हैं। स्टेडियम की ओर पासधारी वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इंदौरSep 24, 2023 / 08:48 am

deepak deewan

indore24.png

पासधारी वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे सीरीज का दूसरा मैच होगा जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। 24 सितंबर को वन डे सीरीज के इस दूसरे मैच के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही नया ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत शहर के कई प्रमुख रास्तों पर ट्रैफिक बंद किया गया है और रास्ते डायवर्ट किए गए हैं। स्टेडियम की ओर पासधारी वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इंदौर में वन डे मैच की सुबह से तैयारी शुरु हो चुकी है। कई वरिष्ठ अधिकारी भी स्टेडियम में आ चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
स्टेडियम के साथ शहर के प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस का बल भी तैनात रहेगा। मैच दोपहर 1.30 बजे चालू होगा पर सुबह 11 बजे से ही रेसकोर्स रोड की एक लेन पर ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा। एमजी रोड, रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज एवं राजकुमार ब्रिज के सर्किल में लोडिंग वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
दर्शकों को कड़ी चेेकिंग के बाद ही स्टेडियम में जाने दिया जाएगा। ट्रैफिक
पुलिस ने बताया कि 24 सितंबर यानि रविवार को सुबह 11 बजे से स्टेडियम के सामने रेेसकोर्स रोड पर एक लेन का ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा। आसपास के इलाके में डायवर्शन रहेगा।
स्टेडियम तक प्रवेश हुकुमचंद घंटाघर की ओर से तथा पंचम की फेल की ओर से आने वाले दर्शकों का प्रवेश जंजीरवाला चौराहा से होगा। लैंटर्न चौराहे की ओर से आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, इस ओर से दर्शक पैदल ही स्टेडियम की ओर जा सकेंगे। जंजीरवाला चौराहे से लैंटर्न चौराहे की ओर वाहन नहीं जा पाएंगे।
रेसकोर्स रोड पर एक लेन पर ट्रैफिक चलेगा। वाहन पार्किंग की व्यवस्था तो की गई है पर ज्यादा वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने दर्शकों से कार की बजाए सिटी बस आदि का उपयोग करने की अपील की है।
ऐसा रहेगा डायवर्शन प्लान
रविवार को ट्रैफिक का डायवर्शन प्लान लागू किया जाएगा। यह प्लान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक और फिर मैच समाप्ति के 1 घंटे पहले लागू किया जाएगा। इसके अंतर्गत सिटी बस तथा पासधारक वाहनों को छोड़कर अन्य सभी सवारी वाहन एमजी रोड पर प्रतिबंधित कर रीगल तिराहे से मधुमिलन की ओर डायवर्ट रहेंगे। वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों की स्थिति में मैजिक या ऑटो को ही प्रवेश दिया जाएगा।
गीताभवन चौराहे से घंटाघर जाने वाला यातायात ढक्कनवाला कुआं होकर मधुमिलन चौराहे जा सकेंगे।

विजय नगर से इंडस्ट्री हाउस व राजकुमार ब्रिज होकर मरीमाता जाने वाले एलआइजी चौराहा से पाटनीपुरा चौराहा, परदेशीपुरा एवं सुभाष नगर, कुलकर्णी भट्टा ब्रिज होकर जा सकते हैं। पलासिया से घंटाघर, मालवा मिल से लैंटर्न चौराहा मार्ग का उपयोग न करें।
यहां बनाई पार्किंग
— सभी वाहनों के लिए बाल विनय मंदिर स्कूल, एसजीएसआइटीएस परिसर, पंचम की फेल मैैदान
— केवल पासधारकों के लिए यशवंत क्लब, खेल प्रशाल, बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, विवेकानंद स्कूल पार्किंग

Hindi News/ Indore / इंदौर जानेवाले ध्यान दें, आज बंद रहेंगे कई प्रमुख रास्ते

ट्रेंडिंग वीडियो