scriptसड़क पर गड्ढा, गिरकर घायल हुए जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष… पूर्व सांसद और निगमायुक्त पर केस | Indore road accident pothole road fir registered against former sansad after twelve years | Patrika News
इंदौर

सड़क पर गड्ढा, गिरकर घायल हुए जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष… पूर्व सांसद और निगमायुक्त पर केस

Indore road accidentL जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा के 12 साल पहले हुए एक्सीडेंट केस में नगर निगम के पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे और तत्कालीन निगमायुक्त योगेंद्र शर्मा पर कोर्ट में केस चलेगा…

इंदौरOct 10, 2024 / 09:20 am

Sanjana Kumar

indore road accident
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा के 12 साल पहले हुए एक्सीडेंट केस में नगर निगम के पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे और तत्कालीन निगमायुक्त योगेंद्र शर्मा पर कोर्ट में केस चलेगा। वर्मा के दायर परिवाद पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निधि श्रीवास्तव ने दोनों के खिलाफ सार्वजनिक मार्ग में बाधा बनाने और लापरवाही से चोट पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया है।
वर्मा का आरोप है कि वे 22 अप्रेल 2012 को बाइक से धार रोड पर जा रहे थे। रामकृष्णबाग के सामने एक बड़ा गड्ढा खुदा था। पास ही मटेरियल फैला था। यहां सड़क क्षतिग्रस्त होने संबंधी कोई जानकारी या संकेतक नहीं थे। गड्ढा दिखे, प्रकाश व्यवस्था भी नहीं थी। इससे वे बाइक समेत गड्ढे में गिर गए थे। उनके हाथ में चोट आई। उनकी सर्जरी करनी पड़ी। पुलिस और नगर निगम से शिकायत की, पर किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद वे कोर्ट पहुंचे।

एमपी-एमएलए कोर्ट को किया ट्रांसफर

मोघे पूर्व सांसद भी हैं। इसलिए कोर्ट ने मामले को हाईकोर्ट एमपी-एमएलए के लिए बनाए गए विशेष कोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए सीजेएम को केस भेज दिया है।

Hindi News / Indore / सड़क पर गड्ढा, गिरकर घायल हुए जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष… पूर्व सांसद और निगमायुक्त पर केस

ट्रेंडिंग वीडियो