इंदौर

दो कारों की रेस लेकर आई मौत, बुझ गए दो परिवारों के चिराग

Indore road accident: बह 5.30 बजे तेजाजी नगर में बायपास पर हादसा हुआ। एक कार में तीन और दूसरी में दो लोग थे। दोनों कारें एक-दूसरे से सट कर चल रही थीं।

इंदौरNov 27, 2024 / 07:45 am

Sanjana Kumar

इंदौर. कार रेस के दौरान हुए हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त कारें.

Indore Road Accident: रेस कर रही दो कारें मंगलवार अलसुबह बीआरटीएस पर टकराईं। एक डिवाइडर से भिड़ी तो दूसरी सड़क से उतरकर खेत में पलट गई। डिवाइडर से टकराई कार के ड्राइवर अमन पिता वीरेंद्र उपाध्याय और पास बैठे अवधेश पिता श्रीनिवास की मौत हो गई। दोनों ग्वालियर के रहने वाले हैं। पिछली सीट पर बैठा दोस्त अमन घायल है। वहीं, खेत में पलटी कार का सवार गोविंद सीट बेल्ट लगे होने से बाल-बाल बचा।

सटकर चल रही थी कार

पुलिस ने बताया कि सुबह 5.30 बजे तेजाजी नगर में बायपास पर हादसा हुआ। एक कार में तीन और दूसरी में दो लोग थे। दोनों कारें एक-दूसरे से सट कर चल रही थीं।

ढाबे से लौट रहे थे

पुलिस ने बताया, अवधेश, अमन और भांजा गौरव उपाध्याय खाना खाने राऊ में ढाबे पर गए थे। विजय नगर लौट रहे थे। कार एमपी 09 डब्ल्यूएफ 9951 अमन चला रहा था। अवधेश पास बैठा था। रालामंडल के पास हादसा हुआ।

धूल का गुबार…हादसा

घायल गोविंद ने बताया, अमन की कार हमारी कार से आगे थी। वह काफी स्पीड में थी। तभी रोड पर धूल का गुबार उठा। कुछ दिख पाता, इससे पहले हमारी कार खेत में पलट गई। पुलिस जांच में पता चला कि रालामंडल में ओवरब्रिज बन रहा है। डायवर्शन के बोर्ड लगे हैं। कार तेज स्पीड में थी, डायवर्शन से पहले असंतुलित हो डिवाइडर से टकराई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / दो कारों की रेस लेकर आई मौत, बुझ गए दो परिवारों के चिराग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.