इंदौर

भारी बारिश से मची तबाही, कहीं लोग बहे तो कहीं बस्तियां डूबी, आपात नंबर जारी, तस्वीरें डरा देंगी

हालात देखते हुए जहां एक तरफ इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी खुद सड़कों पर मोर्चा संभाले हुए हैं तो वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आपात नंबर जारी किए हैं।

इंदौरSep 16, 2023 / 07:27 pm

Faiz

भारी बारिश से मची तबाही, कहीं लोग बहे तो कहीं बस्तियां डूबी, आपात नंबर जारी, तस्वीरें डरा देंगी

मालवा निमाड़ में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। बात करें मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर की तो बीते दो दिनों से यहा लगातार जारी बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। बताया जा रहा है कि, एक ही दिन में 7 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले से गुजरने वाले लगभग सभी नदी, नाले उफान पर हैं। हालात ये हैं कि, शहर में भी लगभग सभी सड़कें जलमग्न हैं। जिले के हालात देखते हुए जहां एक तरफ इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी खुद सड़कों पर मोर्चा संभाले हुए हैं तो वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आपात नंबर जारी किए हैं।

पातालपानी, चोरल सभी नदियां उफान पर हैं। यशवंत सागर के चार गेट सुबह ही खोल दिए गए। भारी बारिश के कारण शहर के सभी तालाब क्षमता से अदिक भर चुके हैं। खंडवा रोड पर स्थित नर्मदा नदी पर बना मोरटक्का पुल बंद करना पड़ा है। हालात ये हैं कि, ओंकारेश्वर में आदि शंक्राचार्य की मूर्ति अनावरण में जाने वालों को रुकने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, अगर रविवार तक हालात सामान्य नहीं होते तो प्रशासन की ओर से मूर्कि अनावरण कार्यक्रम टाला भी जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें- आसमान से बरसी आफत : कई जिलों का एक दूसरे से संपर्क टूटा, डैमों के गेट खुले और बिगड़ सकते हैं हालात


इंदौर का कोटा पूरा

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o44q5

बताया जा रहा है कि, मानसून के दूसरी बार सकर्यी होने के बाद मालवा निमाड़ पर इसका खासा प्रबाव देखा जा रहा है। इंदौर जिले में हालिया बारिश को सीजन की सबसे तेज और घनघोर बारिश कहा जा रहा है। यहां बीते 24 घंटों के दौरान सात इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। इसी के साथ शहर में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। अब तक कुल 39 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। ये सामान्य से 2 इंच ज्यादा है। उधर, देपालपुर में एक दिन में रिकॉर्ड 10 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है।


मिनी बस बही

शनिवार की सुबह तेज बारिश के कारण जल भरवा के चलते सुपर कारिडोर पर सुबह एक बस बह गई। हादसे के समय बस में 15 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। मौसम विभाग से मिले भारी अलर्ट को देखते हुए इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने शनिवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सभी रेस्क्यू दल अलर्ट मोड पर रखे गए हैं।


कालोनियां जलमग्न

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o44sp

शहर में जारी भारी बारिश के कारण ज्यादातर कालोनियां जलमग्न हैं। इसी के साथ कृष्णपुरा छत्री वाले क्षेत्र में सभी जगहों से नाला उफान पर है। नाले का पानी आसपास की छोटी बस्तियों में घुस गया है। विभाग के अनुसार, अगले दो दिन ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार जताए हैं। इस मामले में कलेक्टर इलैयाराजा बारिश के हालात पर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम के आला अधिकारियों और सभी जोन के अफसरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। वे खुद भी शहर में दौरे पर हैं।

 

यह भी पढ़ें- नलजल योजना की लाइन से पानी पीकर दो दिन में 3 की मौत, 56 लोगों को अस्पताल में किया गया भर्ती


भारी बारिश के चलते महापौर की अपील

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o44ug

वहीं, इस मामले में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी अलर्ट मोड पर हैं। उन्होंने शहर की स्थितियों को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान महापौर ने कहा कि, मूसलाधार बारिश हो रही है। हालांकि पिछली बार जहां कम पानी में भी जल जमाव हुआ था वो इस बार देखने को नहीं मिला, लेकिन शहर के तालाब और नदी के आसपास पानी भरा है। इसे देखते हुए निगम के अधिकारी लोगों के बीच पहुंचकर काम कर रहे हैं। भारी बारिश में नगर निगम जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम भी मैदान में हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहरवासियों से अपील की है कि, भारी बारिश में किसी भी पिकनिक स्पॉट पर जाने से बचें।


इंदौर में बारिश के लिए महापौर ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

Indore Heavy rain alert

इसी के साथ नगर प्रशासन की ओर से जिन बस्तियों में जलभराव हुआ है, वहां फूड पैकेट्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, क्रोनिक जगह पर अल्टरनेटिव व्यवस्था के मद्देनजर भी काम किया जा रहा है। इसी के साथ इंदौर महापौर ने किसी आपात स्थिति के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कियेगए हैं। साथ ही शहरवासियों से अपील की जा रही है कि, कि किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर – 07312535535, 07314030100, 9329555202 पर संपर्क कर तत्काल मदद ले सकते हैं।

Hindi News / Indore / भारी बारिश से मची तबाही, कहीं लोग बहे तो कहीं बस्तियां डूबी, आपात नंबर जारी, तस्वीरें डरा देंगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.