scriptशास्त्री ब्रिज टूटेगा, टू लेन का नया बनेगा ! | Indore# railway station | Patrika News
इंदौर

शास्त्री ब्रिज टूटेगा, टू लेन का नया बनेगा !

लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन और महू से भी जल्द चलेंगी लंबी दूरी की ट्रेनें

इंदौरDec 18, 2023 / 07:56 pm

रमेश वैद्य

शास्त्री ब्रिज टूटेगा, टू लेन का नया बनेगा !
इंदौर. रेलवे प्लेटफॉर्म के विस्तार के लिए पुराने शास्त्री ब्रिज के स्थान पर नया ब्रिज बनाया जाएगा। वर्तमान ब्रिज की ऊंचाई कम होने से रेलवे लाइन के विस्तार में बाधा आ रही है। इसके साथ ही ब्रिज के दो पिलरों के कारण भी प्लेटफॉर्म की चौड़ाई बढ़ाने में दिक्कत हो रही है। इसका निरीक्षण करने रतलाम डिवीजन के रेलवे मेंबर ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर आरएस सुनकर इंदौर पहुंचे। उन्होंने ब्रिज संबंधित जानकारी के साथ ही इंदौर, लक्ष्मी बाई और महू के रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट कार्य में आ रही तकनीकी बाधा की जानकारी ली। उनके साथ सांसद शंकर लालवानी व रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।
शनिवार रात आरएस सुनकर इंदौर पहुंचे थे। रविवार सुबह उन्होंने लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पर शास्त्री ब्रिज के हिस्से के पास पहुंचकर तकनीकी जानकारी ली। दो पिलरों के कारण लगभग 20-20 मीटर की जगह का उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसे में यार्ड का काम प्रभावित हो रहा है। अब नगर निगम से चर्चा कर रेलवे 72 मीटर की दूरी पर दो पिलर तैयार कर पूल का निर्माण करेगा। इंदौर रेलवे स्टेशन पर रेल पाथ की संख्या बढ़ाए जाने व दो अतिरिक्त प्लेटफॉर्म पर भी चर्चा हुई। उन्होंने प्लेटफॉर्म 5 पर भी निरीक्षण किया। दोनों प्लेटफॉर्म की दूरी, यात्रियों के आने-जाने वाले मार्ग व सांसद के सुझावों पर भी चर्चा की।

आने वाले समय में इंदौर दक्षिण से भी कनेक्टीविटी हो जाएगी
सुनकर ने बताया, आने वाले समय में इंदौर दक्षिण से भी कनेक्टीविटी हो जाएगी। इंदौर से उज्जैन, भोपाल व खंडवा रूट से होते हुए कई ट्रेनें पहुंचेंगी। इंदौर मुख्य स्टेशन होगा तो यहां से भी ट्रेनें दिल्ली, रायपुर, मुंबई या अन्य शहरों के लिए चलेंगी। इंदौर रेलवे स्टेशन से एक साथ इतनी ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा। इसलिए रेलवे महू और लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन को तैयार कर रहा है। ट्रेनें यहां से भी शुरू होंगी और यहां लास्ट स्टॉप भी रहेगा।
उज्जैन से इंदौर के बीच दोहरीकरण से होगा फायदा
उज्जैन से इंदौर के बीच दोहरीकरण होने से गाड़ी लेट होने या अन्य परेशानियां नहीं होंगी। इससे यात्रियों को फायदा होगा। मांगलिया प्रोजेक्ट को लेकर भूमि अधिग्रहण व वन विभाग से चर्चा जारी है। सबसे अधिक देरी ब्रिज बनाने में होती है। ब्रिज बनाने के कार्य जारी हैं।
खंडवा-इंदौर के बीच टनल के टेंडर हुए
उन्होंने बताया, खंडवा से इंदौर के बीच अब तेजी से काम किया जा रहा है। यहां टनल बनाई जानी है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहले यहां एक कॉन्ट्रेक्टर काम कर रहे थे, जो काम बंद कर चुक थे, लेकिन अब फिर से काम शुरू हो गया है। फारेस्ट को लेकर भी चर्चा जारी है।
इंदौर स्टेशन को देंगे विस्तार
इंदौर रेलवे स्टेशन को वृहद रूप से विस्तार किया जाएगा। शहर की जनसंख्या और 50 साल बाद की स्थिति को देखते हुए यह बनेगा। एक सिटी सेंटर के रूप में विकसित होगा। यहां विश्वस्तर की सुविधाएं होंगी। उज्जैन स्टेशन को भी बेहतर किया जा रहा है। वहां के लिए भी एक ड्राइंग डिजाइन बनाई गई है।
महू रेलवे स्टेशन पर होंगे चार प्लेटफॉर्म
उन्होंने बताया, महू रेलवे स्टेशन में तीन पिट लाइन बन चुकी हैं। यार्ड का विस्तार किया जा रहा है। छह रेल लाइन बन रही हैं, जिससे चार प्लेटफॉर्म होंगे। आने वाले समय में दिल्ली से आने वाली ट्रेनों का यही पर ठहराव होगा व यहीं से शुरू भी होंगी। दूसरी तरफ, लक्ष्मी बाई स्टेशन से भी ट्रेनें शुरू होंगी। वंदे मेट्रो में भी समय लगेगा। अन्य जगहों पर भी इस तरह की ट्रेनें शुरू होंगी।

Hindi News / Indore / शास्त्री ब्रिज टूटेगा, टू लेन का नया बनेगा !

ट्रेंडिंग वीडियो