इंदौर

अभी-अभी: दिल्ली से आया बुलावा….इस महिला सरपंच के काम से PM मोदी खुश

Indore News: सरपंच त्रिशिता वाजपेयी युवा सरपंच ने पिछले दो साल में ही गांव की सूरत बदल दी है। इनके काम को देखकर पीएम मोदी भी खुश हैं।

इंदौरAug 08, 2024 / 11:28 am

Astha Awasthi

Sarpanch Trishita Vajpayee

Indore News: जिले की एक ग्राम पंचायत में अपने कामों से सरपंच त्रिशिता वाजपेयी खूब चर्चा में हैं। उनको द्वारा गांव को दी गई सौगातों के बाद गांव के लोग बहुत खुश हैं। यहीं कारण है कि अब उनके द्वारा किए गए कामों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुश हैं। अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम से लेकर सड़क सहित बच्चों के खेलने के लिए मैदान भी है।
इसकी सौगात गांव की महिला सरपंच की सक्रियता से मिली है। इनके इस बेहतर कार्य को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को दिल्ली में सरपंच का सम्मान करेंगे। इसे लेकर पूरे गांव में उत्साह है।

ये भी पढ़ें: Rain Update: मानसून ट्रफ लाइन प्रेशर बढ़ा, 9-10-11 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी


बदल डाली सूरत

सांवेर क्षेत्र के लसूड़िया परमार पंचायत की सरंपच त्रिशिता वाजपेयी ने पिछले दो साल में ही गांव की सूरत बदल दी है। यहां जहां 80 प्रतिशत घरों में अंडर ग्राउंड ड्रेनेज है,वहीं 80 प्रतिशत के लगभग गांव में सीसी रोड भी बन गया है। नलजल योजना में तेजी से कार्य चल रहा है। वहीं बास्केटबाल कोर्ट बनवाया गया है,जिसके बाद बच्चों को खेलने के लिए इधर, उधर नहीं भटकना पड़ रहा है।

महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम

बी फार्मा, बीएड और एमबीए डिग्री ले चुकी त्रिशिता पंचायत का कार्य संभालने के साथ-साथ घर की भी जिम्मेदारी संभालती है। महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए वे शुरू से ही प्रयासरत हैं। पंचायत में संचालित सिलाई केंद्र में 100 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विकास कार्यों पर लगभग ढाई करोड़ खर्च

लसूड़िया परमार पंचायत के अर्तगत राऊखेड़ी गांव भी आता है, जहां अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम से लेकर सड़क सहित अन्य कार्य पर लगभग ढाई करोड़ रुपए खर्च किए हैं। अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम और सड़क पर 1 करोड़ 50 लाख और खेल मैदान की लागत 15 लाख आई है।
बी फार्मा, बीएड और एमबीए डिग्री ले चुकी त्रिशिता पंचायत का कार्य संभालने के साथ-साथ घर की भी जिम्मेदारी संभालती है। महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए वे शुरू से ही प्रयासरत हैं। पंचायत में संचालित सिलाई केंद्र में 100 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विकास कार्यों पर लगभग ढाई करोड़ खर्च

लसूड़िया परमार पंचायत के अर्तगत राऊखेड़ी गांव भी आता है, जहां अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम से लेकर सड़क सहित अन्य कार्य पर लगभग ढाई करोड़ रुपए खर्च किए हैं। अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम और सड़क पर 1 करोड़ 50 लाख और खेल मैदान की लागत 15 लाख आई है।

Hindi News / Indore / अभी-अभी: दिल्ली से आया बुलावा….इस महिला सरपंच के काम से PM मोदी खुश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.