बैग में थे 1 लाख 32 हजार
थाना प्रभारी अनिल यादव ने मुताबिक, किसान अशोक कुमार घोडेला निवासी सी स्कीम नंबर 99 की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। अशोक ने बताया, वह नर्मदा झाबुआ बैक गांधी नगर गए थे। इस दौरान बैंक से कुछ दस्तावेज मांगे गए तो उसकी फोटोकॉपी करने के लिए बाहुबली नगर में रोहित फोटोकॉपी पर पहुंचे।
यहां काले रंग का बैग, जिसमें छोटे रंग का हेड बैग था। उसमें 1 लाख 32 हजार रुपए नकद, बैंक की दो पासबुक, दो चेक बुक, दो एटीएम कार्ड और आधार कार्ड रखा हुआ था। फोटोकॉपी कराने के दौरान बैग को नीचे रखा। जल्दबाजी में वह फोटोकॉपी लेकर निकल गए।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
कुछ देर बाद बैग का ध्यान आया तो वह फोटोकॉपी दुकान पर पहुंचे। वहां कर्मचारी विनोद प्रजापत से बैग के लेकर पूछताछ, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। परेशान होकर थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए भेजा, जिससे खुलासा हुआ कि किसान बैग फोटोकॉपी दुकान पर भूला था। उसके बाद कर्मचारी विनोद से बैग बरामद कर लिया है। मामले उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।