17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर: फार्म हाउस में नाइट पार्टी के दौरान फायरिंग, पानी भर रहे मजदूर को लगी गोली

indore farm house: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फार्म हाउस के मालिक विवेक सिंघल फायरिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे, इस दौरान चली गोली मजदूर मदनलाल यादव को जा लगी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Apr 07, 2025

indore news

तेजाजी नगर स्थित उमरीखेड़ा गांव में फॉर्म हाउस में गोली चलने की जांच करती पुलिस।

indore farm house: इंदौर के तेजाजी नगर स्थित उमरीखेड़ा गांव में एक फॉर्म हाउस में गोली चलने की घटना ने एक मजदूर की जान ले ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फार्म हाउस के मालिक विवेक सिंघल फायरिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे, इस दौरान चली गोली मजदूर मदनलाल यादव को जा लगी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं आरोपी फरार है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय मदनलाल यादव के रूप में हुई है, जो पास ही स्थित अपने घर के सामने पत्नी के साथ पानी भर रहे थे।

परिजन के अनुसार, गांव में पाइप लाइन मरम्मत के कारण नल बंद हैं और पानी के लिए पास के जेजे पब्लिक स्कूल जाना पड़ता है। शनिवार रात भी वे पानी भरने वहीं गए थे।

कार्ड बोर्ड पर कर रहा था फायरिंग की प्रैक्टिस

डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फॉर्म हाउस मालिक विवेक सिंघल अपने परिवार के साथ कार्ड बोर्ड पर फायरिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे। वह लगातार गोलियां चला रहे थे। इसी दौरान एक गोली फॉर्म हाउस के बाहर पानी भर रहे मदनलाल को लग गई। मृतक की पत्नी ने खुद आरोपी को गोली चलाते देखा और उसे बताया कि गोली उसके पति को लग गई है।

आए दिन फायरिंग…

घटना के बाद विवेक अपने नौकर के साथ घायल मदनलाल को एमवाय लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विवेक और उसका बेटा अस्पताल से चुपचाप फरार हो गए। इसके बाद अस्पताल में पत्नी ने बेटे को बुलाया। बेटे आशीष ने बताया, घटना के वक्त वह दूध की बंदी बांटने गया था। परिजन ने जानकारी दी तब अस्पताल पहुंचा। तब मां ने पूरी घटना बताई। आशीष का आरोप है कि फार्म हाउस पर आए दिन गोली चलने की आवाज आती रहती थी। हर शनिवार-रविवार को पार्टी होती थी।

लाइसेंसी है हथियार

पुलिस को मौके से गोली का खोल बरामद हुआ है। फार्म हाउस के गार्ड से पूछताछ में पता चला है कि विवेक सिंघल के पास लाइसेंसी हथियार है, जिसे वह अक्सर अपने साथ रखता है। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी सामने लाई जा सके। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेक सिंघल पर केस दर्ज किया है।