50 से ज्यादा प्रस्तावों पर मंथन
करीब 3 घंटे तक चली महापौर परिषद की बैठक में 50 से ज्यादा अहम प्रस्तावों पर मंथन हुआ। बैठक में मास्टर प्लान की सड़कों को लेकर चर्चा हुई। मास्टर प्लान की ये सड़कें शहर के यातायात को बेहतर बनाने और सिंहस्थ के लिए महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इन्हें तेजी से बनाया जाना चाहिए। चार पैकेज में बनाई जा रही इन सड़कों के लिए आई निविदाओं को बैठक में स्वीकृति दे दी गई। इसके सात थी सड़क चौड़ीकरण के लिए जन लोगों की जमीनें ली गई हैं, उन्हें टीडीआर सर्टिफिकेट जारी करने के लिए पोर्टल शुरू करने सहित कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इसके अलावा देवगुराडिया स्थित 500 टीडीपी बायोमिथेन प्लांट की क्षमता बढ़ाकर 800 टीडीपी करने, प्लांट के लिए अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने, इस प्लांट के अत्याधुनिकरण करने, मुख्य मार्गों की सफाई के लिए रोड स्वीपिंग मशीनें खरीदने को लेकर चर्चा हुई। यह भी पढ़ें
एमपी के प्राइवेट स्कूलों में बढ़ेगी फीस, पैरेंट्स पर पड़ेगा एक्स्ट्रा बोझ
इन रूट पर बनेंगी सड़कें
- धार रोड चंदन नगर चौराहा से एयरपोर्ट रोड तक
- रिंगटोड से अन्नपूर्णा रोड
- एमआर 9 से रोबाट चौराहा से बायपास और अनूप टॉकीज तक
- एबी रोड तलावली चांदा से बायपास अरंडिया तक
- बिजली नगर से कनाडिया रोड तक
- आइटीआई चौराहा से खातीपुरा आरओबी तक
- एमआर 6 रोड से ईस्टर्न रिंग रोड से समाजवाद ड्रंदिरा नगर तक
- एमआर 5 इंदौर वायर से बडा बांगडदा तक
- पालदा तिराहा नेमावर रोड से आर ई टू आडएसबीटी तक
- न्यू रेसकोस रिंगरोड से नरीमन प्वॉइंट तक
- बाबाश्री रिसोर्ट छोटा बांगडदा से सुपर कॉरिडोर तक
- चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद तक
- एमआर 9 आईटीआई चौराहा से एमआर 10 चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा तक
- पालदा इंडस्ट्रीज क्षेत्र आरई 2 से बायपास तक
यह भी पढ़ें