प्रमोद मिश्रा वर्ष 2022 तक कोरोना काल के कारण कारोबार जगत में निराशा की स्थिति थी, लेकिन अब तेजी आ रही है। इंदौर मल्टी प्रोडक्ट सेज (स्पेशल इकोनॉमी जोन) के वित्तीय वर्ष 2024 के शुरुआती तीन महीने में एक्सपोर्ट में पिछले साल के मुकाबले 21 प्रतिशत का उछाल आया है। आइटी सेक्टर सेज के एक्सपोर्ट में भी करीब 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
वाणिज्यिक व उद्योग विभाग के सेज कमिश्नर तथा मप्र औद्योगिक विकास निगम (एमपीआइडीसी) द्वारा सेज में हुए कारोबार की प्रोग्रेस रिपोर्ट जारी की गई है। वर्ष 2024 की शुरुआत से सभी उद्योग उत्साहित हैं और इस साल एक्सपोर्ट का नया रेकॉर्ड बनने की संभावना जताई जा रही है। सेज अधिकारी संतोष कुमार व रवि छगनानी की टीम व्यवस्थाओं को देख रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर मल्टी प्रोजेक्ट सेज के कारोबार में तीन महीने में 20.83 प्रतिशत और आइटी सेक्टर में 4.52 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2023 में अप्रेल से जून तक 3851.23 करोड़ का एक्सपोर्ट हुआ था, जो वर्ष 2024 में अप्रेल से जून तक बढ़कर 4515.86 करोड़ हो गया। वर्ष 2023 में इंदौर सेज में करीब 13 हजार करोड़ का कुल एक्सपोर्ट हुआ था।
————— सेज के परिणाम काफी बेहतर एमपीआइडीसी की कार्यकारी निदेशक सपना जैन के मुताबिक, सेज के एक्सपोर्ट में काफी अच्छी वृद्धि हुई है। आगे और अच्छे परिणाम आने की संभावना है। एमपी स्माल ड्रग मैन्यूफेक्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष दर्शन कटारिया का कहना है कि फार्मा कंपनियों की प्रोडक्ट कास्ट कम है और सप्लाय-क्वालिटी अच्छी है। इससे एक्सपोर्ट काफी ज्यादा हो रहा है।
————– इंदौर सेज में 50 हजार को रोजगार इंदौर सेज में पीथमपुर की मल्टी प्रोडक्ट इकाइयांं शामिल हैं। इसमें फार्मा व केमिकल की 23, प्लास्टिक व रबर की 13, इंजीनियरिंग की 7, फूड, एग्रो व फॉरेस्ट प्रोडक्ट की 8, टेक्सटाइल की एक तथा अन्य 7 इकाइयाें सहित कुल 59 इकाइयां शामिल हैं। सेज में करीब 5920.63 करोड़ का निवेश है और करीब 50 हजार लोगों को सीधा रोजगार मिला है। अप्रत्यक्ष रोजगार भी हजारों में है। मल्टी प्रोडक्ट सेज में लूपिन, सिपला, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स, पर फार्मास्यूटिकल्स, मायलानलैबोट्री जैसी अंतरराष्ट्रीय पहचान वाली फर्म काम कर रही हैं।
———— आइटी सेक्टर में 20 हजार रोजगार आइटी सेज में इनफोसिस, टीसीएस, यश टेक्नोलाॅजी, इनफोबिंस जैसी करीब 26 मल्टी नेशनल कंपनियां कार्यरत हैं। इन कंपनियों ने 266.88 करोड़ का निवेश किया है और करीब 20 हजार युवाओं को सीधे रोजगार मिला है। इस दौरान दो कंपनियों का एक्सपोर्ट कम हुआ, जबकि अन्य ने वृद्धि दर्ज की है।
———– अप्रेल से जून 2023 व अप्रेल से जून 2024 में एक्सपोर्ट की स्थिति मल्टी प्रोडक्ट इंदौर सेज 2023: 3006.77 करोड़ 2024: 3633.21 करोड़ वृद्धि: 20.83 प्रतिशत ———
आइटी सेक्टर सेज क्रिस्टलआइटी पार्क 2023: 1270 .82 करोड़ 2024: 124.38 करोड़ कमी: 2.69 प्रतिशत इम्पेटस इनफोटेक लिमिटेड 2023: 58.48 करोड़ 2024: 82.55 करोड़ वृद्धि: 41.16 प्रतिशत
इनफोसिस लिमिटेड 2023: 163.40 करोड़ 2024: 195 करोड़ वृद्धि: 19.34 प्रतिशत टीसीएस लिमिटेड 2023: 468.32 करोड़ 2024: 466.6 करोड़ वृद्धि: .36 प्रतिशत