इंदौर

अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी : मंदिर-मस्जिद में अब इतने लोग कर सकेंगे प्रवेश, रेस्टोरेंट-बार और क्लब भी खुले, शादियों पर लगी रोक हटी

बुधवार 16 जून कलेक्टर मनीष सिंह ने अनलॉक में और ढील देने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये हैं।

इंदौरJun 16, 2021 / 05:37 pm

Faiz

अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी : मंदिर-मस्जिद में अब इतने लोग कर सकेंगे प्रवेश, रेस्टोरेंट-बार और क्लब भी खुले, शादियों पर लगी रोक हटी

इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में करोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के 53 दिन बाद 1 जून से अनलॉक पार्ट -2 शुरु किया गया है। इसी कड़ी में बुधवार 16 जून कलेक्टर मनीष सिंह ने अनलॉक में और ढील देने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये हैं। आदेश में जहां घराती-बराती के साथ ही बैंड बाजे और पंडित को मिलाकर 50 लोग (दोनों पक्षों के 20-20 और पंडित) शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा, जिले के सभी मंदिर-मस्जिद समेत धार्मिक स्थल खुल सकेंगे। हालांकि, एक समय में सिर्फ 6 लोगों के प्रवेश की ही अनुमति होगी। जारी गाईडलाइन के मुताबिक, शहर के बार, रेस्टोरेंट और क्लब 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। हालांकि, होटल और लॉज पूरी तरह से खुलेंगे।
पढ़ें ये खास खबर- महाकाल को चढ़ावे में दिए लहसुन, हरी मिर्च, टमाटर और सब्जी, श्रद्धालु के कहने पर पुजारी ने बिना सोचे-समझे चढ़ाया प्रसाद


पहले शादी और अंतिम संसक्रा पर थे ये नियम
इसके पहले 53 दिन के कर्फ्यू के बाद जिला प्रशासन ने 1 जून से सख्त शर्तों और सीमित गतिविधियों के साथ अनलॉकडाउन के आदेश जारी किये थे। इसमें शादियों पर 15 जून तक रोक लगाई गई थी। वहीं, अंतिम संस्कार को अधिकतम 10 लोगों के साथ मंजूरी दी गई थी।

अनलॉक की नई गाइडलाइन के तहत जारी नियम

News

 

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

Hindi News / Indore / अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी : मंदिर-मस्जिद में अब इतने लोग कर सकेंगे प्रवेश, रेस्टोरेंट-बार और क्लब भी खुले, शादियों पर लगी रोक हटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.