– स्टाम्प ड्यूटी- 118 करोड़ रुपए
– सभी मदों में 10 राशि जो मार्च में देय है-20 करोड़ रुपए
– मुख्यमंत्री अधोसंरचना – 40 करोड़ रुपए
– 14 वित्त आयोग – 40 करोड़ रुपए
– इस तरह सरकार से 218 करोड़ रुपए लेना है, जो कि वर्ष 2017-2018, 2018-2019 और 2019-2020
की राशि है।
– वेतन : 25 करोड़ रुपए
– पेंशन : 5 करोड़ 5 लाख रुपए
– पेट्रोल-डीजल का खर्च : 3 करोड़ रुपए
– बिजली बिल : 22 करोड़ रुपए
– टैक्स : 4 करोड़ रुपए
– लोन : 5 करोड़ 50 लाख रुपए
– बांड : 2 करोड़ 50 लाख रुपए
– अदर रेगुलर पेमेंट : 3 करोड़ रुपए
– हर महीने का यह खर्च उठाना हो रहा मुश्किल।
एक तरफ जहां निगम आर्थिक तंगी का रोना रो रहा है, वहीं दूसरी तरफ अपनों यानी ठेकेदारों को पेमेंट की रेवड़ी बांट रहा है। जिन ठेकेदारों को पिछले 2 महीने से भुगतान नहीं हुआ, उन्होंने इस खबर के बाद से मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। ठेकेदारों में आक्रोश अलग है। 31 मार्च के पहले पेमेंट दिया गया, लेकिन इसके बाद अप्रैल-मई में एक रुपया नहीं दिया गया। पहले भी ठेकेदारों के लाखों-करोड़ों रुपए में से सिर्फ 10 प्रतिशत का ही भुगतान किया गया है। इसका ठेकेदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। ठेकेदारों की बकाया राशि का आंकड़ा 350 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो गया। निगम में पेमेंट की हालत खराब होने के चलते ठेकेदारों ने टेंडर डालाना ही बंद कर दिए। ठेकेदारों पर टेंडर डालने के लिए पार्षदों द्वारा दबाव भी बनाया जा रहा, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि पैसा नहीं तो काम नहीं।