तो वहीं, दूसरी ओर मॉबलिंचिंग मामले ने मध्य प्रदेश में सियास रंग भी ले लिया है। कांग्रेस इस मामले पर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है, तो वहीं, भाजपा सरकार कांग्रेस पर सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगा रही है। आइये जानते हैं प्रदेश के किस नेता ने अब तक क्या कहा…।
पढ़ें ये खास खबर- थाने के बाहर हंगामा करने वालों पर FIR: गृहमंत्री ने पुलिस को किया अलर्ट, कहा- चूड़ी बेचने गया था तो हिंदू नाम क्यों रखा
गृहमंत्री ने बताया दो पक्षों का विवाद
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में हुई मॉबलिंचिंग मामले को दो पक्षों का विवाद बताते हुए कांग्रेस पर इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया। गृहमंत्री ने एक वीडियो ट्वीट जारी करते हुए कहा कि, इंदौर में दो पक्षों के विवाद मामले को कांग्रेस सांप्रदायिक रंग देने की असफल कोशिश कर रही है। पुलिस ने तत्परता के साथ कानून के अनुसार कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
मंत्री सारंग बोले- ‘कहीं वो ISI से तो नहीं’
वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मामले को लेकर कहा कि, ये समुदाय का मामला नहीं है, बल्कि ये पहचान का मामला है। उस व्यक्ति ने अपनी पहचान क्यों छिपाई, उसके बाद इतने आधार कार्ड क्या कर रहे थे? कहीं वो आईएसआई से तो नहीं या किसी देशविरोधी गतिविधि में शामिल तो नहीं। इसपर विचार करना चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने पूछा सवाल
वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कांग्रे के उत्तर प्रदेश से नेता इमरान प्रतापगड़ी द्वारा इंदौर मॉबलिंचिंग के जारी वीडियो पर रीट्वीट करते हुए लिखा कि, शिवराज जी उर्फ़ मामा उर्फ़ मामू क्या यह विडियो उज्जैन का है? यदि है तो क्या जो चूड़ी बेंचकर अपना पेट पालने वाले के साथ कुछ गुंडे ना केवल सामान लूट रहे हैं, लेकिन बेरहमी से उसे पीट रहे हैं, उन्हें आपने इजाज़त दी है? एक अन्य ट्वीट के जरिये दिग्विजय ने कहा कि, ‘यदि इन गुंडों को आपने गिरफ़्तार नहीं किया तो मुझे उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।’
इमरान प्रपापगड़ी ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरा
उत्तर प्रदेश से कांग्रेस नेता और कवि इमरान प्रतापगड़ी ने इंदौर मॉबलिंचिंग मामले का वीडियो जारी करते हुए मोदी सरकार और मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को घेरा, उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि, ये वीडियो अफगानिस्तान का नहीं बल्कि आज इंदौर का है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के सपनों के मध्य प्रदेश में एक चूड़ी बेंचने वाले मुसलमान का सामान लूट कर सरेआम भीड़ से लिंचिंग करवाई जाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किय कि, क्या यही भारत बनाना चाहते थे आप? इन आतंकियों पर कार्यवाही कब?
इंदौर सांसद शंकर लालवानी पहुंचे जम्मू-कश्मीर – देखें Video