मास्टर प्लान सडक़ों के साथ अन्य प्रमुख सडक़ों के निर्माण पर फोकस किया जा रहा है। इसी कड़ी में पांच प्रमुख सडक़ों को लिया गया है। इन सडक़ों का निर्माण निगम एक्ट के तहत योजना घोषित कर दिया जाएगा। यानी इन सभी सडक़ों के आसपास 500 मीटर के दायरे की जमीन योजना में शामिल कर ली गई है। हालांकि आईडीए की तरह योजना में जमीनें नहीं ली जाएंगी, बल्कि नगर निगम योजना में शामिल सभी जमीन मालिकों से सडक़ बनाने का खर्च लेगा, क्योंकि सडक़ बनने के बाद क्षेत्र की जमीनों के रेट बढ़ेंगे और जमीन मालिकों को ही इसका फायदा होगा।
बेटरमेंट चार्ज अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग-अलग तय किया जाएगा। इसके लिए निगम ने दावे-आपत्ति बुलाए हैं। एक महीने में आपत्तियों की सुनवाई कर अंतिम नोटिफिकेशन जारी होगा और योजना लागू हो जाएगी। इसके बाद रोड निर्माण शुरू होगा।
इन सडक़ों को लिया पहले चरण में
इन सडक़ों को लिया पहले चरण में