इंदौर

इंदौर बाजार: आयात बढ़ने से सोया तेल में मंदी

एफएसएसआई देश भर में चैकिंग अभियान शुरू करेगी

इंदौरAug 03, 2022 / 06:21 pm

विशाल मात

इंदौर बाजार: आयात बढ़ने से सोया तेल में मंदी

इंदौर. वैश्विक व्यापारिक फर्मों के पांच डीलरों के औसत अनुमान के अनुसार जुलाई में भारत का सोया तेल आयात एक महीने पहले के 113 प्रतिशत बढक़र रिकॉर्ड 493,000 टन हो गया, जो भारत के सोया तेल आयात का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है। बताया जा रहा है कि भारत का सोया तेल आयात एक महीने पहले के दोगुने से भी अधिक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया क्योंकि रिफाइनर ने सब्जी के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति देने के लिए नई दिल्ली के कदम का लाभ उठाने के लिए खरीदारी तेज कर दी थी। आयात बढऩे से सोया तेल में मंदी आई है। सूत्रों का कहना है कि भारतीय खाद्य संरक्ष एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसआई ) दो सप्ताह के लिए देश भर में चैकिंग शुरू कर रहा है। तेलों में मिलावट, ब्लेंड वाले तेलों की लेबलिंग, वनस्पति में ट्रांस फैट्स की चैकिंग, लूज तेलों की बिक्री को चेक किया जाएगा। सरकारी सख्ती के चलते तेलों में तेजी के आसार नजर नहीं आ रहे है। सरकारी रणनीतियों के कारण प्लांट जरूरत पूर्ति ही सोयाबीन की खरीदी कर रही है।
अमरीका को भारत से सोयाबीन के व्यापार में बाधाएं दूर किए जाने की उम्मीद
अमरीकी राजनरियक ने कहा है कि अमरीका ने उम्मीद जाताई है कि भारत के द्वारा व्यापार बाधाओं को दूर करते हुए बगैर जीन संवर्धन वाले सोयाबीन और विशेष सोयाबीन उत्पादों के एक्सपोर्ट को सुगम बनाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार मौदूदा समय में अमरीका के द्वारा सालान आधार पर करीब 15000 टन सोया आइसोलेट प्रोटीन का निर्यात किया जा रहा है। बता दें कि भारत मूल्यवर्धित उत्पादों में उपयोग किए जाने के लिए एक प्रमुख घटक है।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1640 से 1650, मुंबई मूंगफली तेल 1630, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1225 से 1230, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1195 से 1200, मुंबई सोया रिफाइंड 1270, मुंबई पाम तेल 1270, इंदौर पाम 1310, राजकोट तेलिया 2550, गुजरात लूज 1600, कपास्या तेल इंदौर 1435 रुपए।
तिलहन : सरसों 5800 से 6000, रायड़ा 5700 से 5900, टोली 4100 से 4150, सोयाबीन 5700 से 6315 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 50400 से 51800 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 6350, लक्ष्मी 6350, कास्ता 6200, खंडवा ऑइल 6250, रूचि 6250, धानुका 6375, एमएस नीचम 6250, पचोर 6250, प्रकाश 6325 व एवी 6250 रुपए।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव – इंदौर 2200, देवास 2200, उज्जैन 2200, खंडवा 2175, बुरहानपुर 2175, अकोला 3100 रुपए।

Hindi News / Indore / इंदौर बाजार: आयात बढ़ने से सोया तेल में मंदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.