scriptएमपी-महाराष्ट्र के बीच नई रेल लाइन, 3 जिलों के इन 77 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित | Indore-Manmad New Rail Line Project MP 3 Districts 77 Village Land Will Acquired Compensation Soon | Patrika News
इंदौर

एमपी-महाराष्ट्र के बीच नई रेल लाइन, 3 जिलों के इन 77 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

New Rail Line: नई रेल लाइन बिछने के बाद इंदौर से मनमाड़ की दूरी 830 किमी. से घटकर 568 किमी. रह जाएगी..जल्द होगा जमीनों का अधिग्रहण

इंदौरNov 21, 2024 / 04:51 pm

Shailendra Sharma

indore manmad new rail line project
New Rail Line: मध्यप्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के मनमाड़ शहर के बीच नई रेल लाइन बिछाने का काम अब जमीनी स्तर पर शुरू हो गया है और जल्द ही नई रेल लाइन के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने नई रेल लाइन के लिए अधिग्रहित होने वाली जमीन के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके बाद अब राजस्व विभाग जमीन का आंकलन करेगा और जल्द ही भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा देकर नई रेल लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा।

568 किमी. रह जाएगी इंदौर-मनमाड़ की दूरी

इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन प्रोजेक्ट महू से धार होते हुए धरमपुरी, ठीकरी, राजपुर, सेंधवा, सिरपुर, शिखंडी, धुले, मालेगांव होकर मनमाड़ पहुंचेगी। पूरी परियोजना में 30 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसके पूरा होने के बाद इंदौर और मुंबई की दूरी 568 किमी रह जाएगी। इस परियोजना में मप्र के तीन जिलों के 77 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। जिनमे बड़वानी जिले के 39, धार जिले के 28 और खरगोन जिले के 10 गांव शामिल हैं। आगामी पांच साल में इस प्रोजेक्ट को तैयार रखने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें

भोपाल के बाद इंदौर शहर में टूटेगा BRTS, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

indore manmad new rail line

इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

धार जिला- राती तलाई, सेवरी माल, सराय तालाब, आंवलिया, चुंडीपुरा बीके, बियाघाटी, आंवलीपुरा, जामदा, झाड़ीबड़ोदा, जलवाय, नागझीरी, लुन्हेराखुर्द, सुंद्रेल, पटलावद, भीखरोन, पंधानिया, ग्यासपुर खेड़ी, एकलारा खुर्द, एकलारा, दुधी, भोंदल, चिकटयावड़, सिरसोदिया, दुंगी, कोठिदा, चौकी, भारूडपुरा बीके और भारूड़पुरा।

बड़वानी जिला- सोलवान, मालवान, मालवान बीके, भामन्या, बावदड़, अजनगांव, अजनगांव बीके, नवलपुरा, बनिहार, गोई, कलालदा, जामली, सालीकलां, नांदेड़, मातमुर, बालसमुद, ओजर, सांगवी नीम, देवला, जुलवानिया रोड, निहाली, छोटी खरगोन, वासवी, कुसमारी, मुंडला, रेलवा बुजुर्ग, बंजारी, खजूरी, बघाड़ी, घाटी, अजंदी, हसनखेड़ी, सिकंदर खेड़ी, सेगवाल, उमरदा, शेरपुरा, जरवाह और जरवाह बीके।
खरगोन जिला- जारोली, औरंगपुरा, नागंवा, कोठड़ा, ज्ञानपुरा, मोहिदा, मक्सी, भेडल्याबाड़ा, नीमगढ़ और कुसुम्भ्या।


यह भी पढ़ें

एमपी के 11 जिलों और 12 शहरों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेस-वे, 1200 किमी. है लंबाई


Hindi News / Indore / एमपी-महाराष्ट्र के बीच नई रेल लाइन, 3 जिलों के इन 77 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

ट्रेंडिंग वीडियो