इंदौर

indore congress candidate : अक्षय कांति बम के भाजपा ज्वाइन करने पर ‘फटे’ कांग्रेस नेता, बोले- मेरी बात किसी ने नहीं सुनी..

lok sabha election 2024 के तीसरे चरण से ठीक पहले इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा ज्वाइन की, सियासत में मचा हड़कंप

इंदौरApr 29, 2024 / 05:15 pm

Shailendra Sharma

indore lok sabha seat से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के अचानक नामांकन वापस लेने और फिर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने जाने से मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सियासी गलियारों में इस घटना से हड़कंप मच गया है और अब खजुराहो की ही तरह इंदौर में भी वॉकओवर जैसी स्थिति बन गई है। अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं में खासी नाराजगी है और अब उनका गुस्सा खुलकर सामने आ रहा है।

जिलाध्यक्ष ने सुनाई खरी-खोटी


कांग्रेस कैंडिडेट अक्षय कांति बम के पाला बदलने के ठीक बाद इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देवेन्द्र यादव फोन पर किसी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं और साफ साफ ये भी कह रहे हैं कि उन्हें पहले से इस बात का यकीन था कि बम पीछे हट जाएगा और नाम वापस ले लेगा लेकिन किसी भी नेता ने उसकी बात नहीं सुनी। चर्चा है कि देवेन्द्र यादव ने सीधे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को फोन लगाया था और उन्हें भी खरी-खोटी सुनाई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष का फूटा गुस्सा

‘मैंने टिकट मांगा था लेकिन पैसे वालों को टिकट दिया’


कार्यवाहक जिलाध्यक्ष देवेन्द्र यादव वीडियो में फोन पर कह रहे हैं- मैंने टिकट ताकत से मांगा था और कहा था कि इससे अच्छे से चुनाव लड़ूंगा। लेकिन पैसे को देखते हुए हमारे कांग्रेस के नेताओं ने टिकट दिया, क्यों टिकट दिया उसको ? क्या योगदान था उसका कांग्रेस के लिए, उसने कौन सा संघर्ष किया कांग्रेस के लिए जो आपने उठाकर उसको टिकट दिया ? ये पार्टी कार्यकर्ताओं को देखना चाहिए कांग्रेस हम जैसे कार्यकर्ताओं को मार रही है। हमने टिकट भी दमदारी से मांगा था और आज भी यहां दमदारी से खड़ा हूं वो निकल गया नहीं तो बताते उसको। सब पार्टी की गलती है पार्टी क्यों ऐसे लोगों को टिकट देती है क्यों पैसे देखकर टिकट देती है? अब भुगतो इसका खामियाजा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / indore congress candidate : अक्षय कांति बम के भाजपा ज्वाइन करने पर ‘फटे’ कांग्रेस नेता, बोले- मेरी बात किसी ने नहीं सुनी..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.