मध्यप्रदेश और राजस्थान के यात्रियों के लिए जयपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस बहुत लाभकारी साबित हो सकती है। रेलवे की तरफ से जयपुर इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस को चलाने की मंजूरी मिल चुकी है। इसके रैक भी जयपुर पहुंच चुके हैं। जयपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक जयपुर के ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर खड़े हैं पर इसे अभी तक चालू नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पर लगी पाबंदी, भगदड़ मचने की आशंका से अब नहीं होगी शिव महा पुराण मध्यप्रदेश के लिए अहम इस वंदेभारत को जल्द शुरु करने के लिए अब इंदौर सांसद शंकर लालवानी सक्रिय हुए हैं। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इंदौर जयपुर वंदेभारत ट्रेन जल्द चालू करने की मांग की। बताया जा रहा है कि रेल मंत्री ने भी सांसद को इंदौर जयपुर वंदेभारत एक्सप्रेस के जल्द प्रारंभ होने के संबंध में आश्वस्त किया।
यह भी पढ़ें : मुंबई की दूरी 2 सौ किमी घटा देगा 22 हजार करोड़ का यह नया ट्रेक
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इंदौर से उज्जैन के बीच भी नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने इंदौर से दिल्ली और इंदौर से मुंबई तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की भी मांग की है।
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इंदौर से उज्जैन के बीच भी नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने इंदौर से दिल्ली और इंदौर से मुंबई तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की भी मांग की है।
यह भी पढ़ें : एमपी में 43 साल पुराना नर्मदा पुल धंसा, एनएच पर यातायात बंद, डायवर्ट किए वाहन
इस बीच जयपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस के संबंध में यह बात भी सामने आई है कि यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इंदौर और जयपुर के बीच का करीब 625 किलोमीटर का सफर यह वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 8 घंटे में तय कर लेगी।
इस बीच जयपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस के संबंध में यह बात भी सामने आई है कि यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इंदौर और जयपुर के बीच का करीब 625 किलोमीटर का सफर यह वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 8 घंटे में तय कर लेगी।
यह भी पढ़ें : बकरी का बंदर जैसा बच्चा! एमपी में मेमने को देखने उमड़े लोग, बता रहे चमत्कार एमपी को इसके अलावा एक और वंदे भारत मिलने वाली है। दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस जबलपुर से रायपुर तक चलेगी। जबलपुर रायपुर वंदेभारत एमपी को छत्तीसगढ़ से सीधे जोड़ेगी।