शहर में हर साल 15 प्रतिशत पर्यटक बढ़ रहे हैं। पर्यटन विभाग को पिछले साल 32 करोड़ की आमदनी हुई तो इस बार अगस्त तक ही 44 करोड़ रुपए आ गए।
मध्य भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा
इंदौर में मध्य भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। देश के सभी प्रमुख शहरों से यहां के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट हैं। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इंदौर के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश से सीधी बस सेवाएं हैं।देश के तमाम प्रमुख शहरों से ट्रेन है।
हर साल पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस बार होटल बुकिंग में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। सुविधाएं बढ़ने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी – सुमित सूरी, अध्यक्ष, होटल एसोसिएशन
पर्यटकों को सुविधाएं मिलने लगी हैं। इससे पिछले साल के मुकाबले इस बार विभाग को अच्छा फायदा हो चुका है। वाटर एक्टिविटी से पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। – एनके स्वर्णकार, जनरल मैनेजर, पर्यटन विभाग