अवैध वसूली कर रहे
जैन का आरोप है, एयरपोर्ट पर कार को ७ मिनट तक नि:शुल्क रुकने की अनुमति होती है। एेसे में लोगों की कार एयरपोर्ट परिसर में बहाने से रोक कर पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारी जबरदस्ती पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। व्यापारी पीएमओ, सीएमओ के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी को शिकायत कर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले पार्किंग स्टाफ पर कार्रवाई की मांग करेंगे। आवेदन में भविष्य में किसी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना न हो, इसके लिए पार्किंग व्यवस्था के साथ एग्जिट पॉइंट के नाम पर हो रही वसूली को रुकवाने के लिए पारदर्शी नियमों बनवाने की भी मांग करेंगे।
जैन का आरोप है, एयरपोर्ट पर कार को ७ मिनट तक नि:शुल्क रुकने की अनुमति होती है। एेसे में लोगों की कार एयरपोर्ट परिसर में बहाने से रोक कर पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मचारी जबरदस्ती पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। व्यापारी पीएमओ, सीएमओ के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी को शिकायत कर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले पार्किंग स्टाफ पर कार्रवाई की मांग करेंगे। आवेदन में भविष्य में किसी व्यक्ति के साथ ऐसी घटना न हो, इसके लिए पार्किंग व्यवस्था के साथ एग्जिट पॉइंट के नाम पर हो रही वसूली को रुकवाने के लिए पारदर्शी नियमों बनवाने की भी मांग करेंगे।
बंद कार में बैठकर बुलाई पुलिस पार्किंग ठेकेदार और कर्मचारियों की दबंगई देख जैन ने कार के विंडो ग्लास चढ़ा लिए थे। उन्होंने डायल १०० पर विवाद की सूचना दी।
उन्होंने बताया, वे कार ड्राइव कर एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगे तो एग्जिट पॉइंट से महज कुछ दूरी पर खड़े कर्मचारियों ने कार के सामने अस्थायी बैरियर फेंक दिया। आरोप है, कर्मचारियों की इस
उन्होंने बताया, वे कार ड्राइव कर एयरपोर्ट से बाहर निकलने लगे तो एग्जिट पॉइंट से महज कुछ दूरी पर खड़े कर्मचारियों ने कार के सामने अस्थायी बैरियर फेंक दिया। आरोप है, कर्मचारियों की इस
हरकत से कार में कई स्क्रेच व डेंट पड़ गए। सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी और परिवार को पार्किंग ठेकेदार के चंगुल से सुरक्षित निकाला। इसके बाद व्यापारी ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई।
पीएमओ तक पहुंचा एयरपोर्ट पार्किंग विवाद
इंदौर. देवी अहिल्या विमानतल पर पार्र्किंग को लेकर हुए विवाद की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है। पिछले दिनों भूतपूर्व सैनिक डॉ. कात्यायन मिश्रा निवासी उज्जैन एयरपोर्ट पर परिजन को लेने पहुंचे और उन्हें लेकर तुरंत रवाना हो गए। पार्र्किंग लेन में पहले ही दो गाडि़यां मौजूद थी। जब मिश्रा का नंबर आया तो स्टाफ ने पार्र्किंग शुल्क मांगा। इस पर उन्होंने विरोध जताते हुए कहा, लेन में पहले से ही कई वाहन होने से ७ मिनिट से अधिक समय हुआ। इस पर पार्र्किंग स्टाफ ने उनसे दुव्र्यवहार किया। मिश्रा ने मामले की लिखित
शिकायत कर प्रधानमंत्री कार्यालय से इंदौर एयरपोर्ट पर हो रही गुंडागर्दी रोकने की मांग की है।
इंदौर. देवी अहिल्या विमानतल पर पार्र्किंग को लेकर हुए विवाद की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है। पिछले दिनों भूतपूर्व सैनिक डॉ. कात्यायन मिश्रा निवासी उज्जैन एयरपोर्ट पर परिजन को लेने पहुंचे और उन्हें लेकर तुरंत रवाना हो गए। पार्र्किंग लेन में पहले ही दो गाडि़यां मौजूद थी। जब मिश्रा का नंबर आया तो स्टाफ ने पार्र्किंग शुल्क मांगा। इस पर उन्होंने विरोध जताते हुए कहा, लेन में पहले से ही कई वाहन होने से ७ मिनिट से अधिक समय हुआ। इस पर पार्र्किंग स्टाफ ने उनसे दुव्र्यवहार किया। मिश्रा ने मामले की लिखित
शिकायत कर प्रधानमंत्री कार्यालय से इंदौर एयरपोर्ट पर हो रही गुंडागर्दी रोकने की मांग की है।