इन तीन शहरों में की कार्रवाई
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने हाल ही में इंदौर, खरगोन व रतलाम में छापामार कार्रवाई की। इंदौर में कटारिया फायनेंस के कर्ताधर्ता के घर व ठिकानों पर छापा मारा गया। इंदौर में कटारिया फाइनेंस को संचालित करने वाले चारों भाइयों के यहां टीम पहुंची थी। एक घर में तो टीम जब पहुंची लेकिन धनकुबेर तिजोरी नजर नहीं आई। बाद में अधिकारी का ध्यान पहुंचा तो वह आसानी से नहीं खुल रही थी। परिजनों को खोलने के लिए कहां तो उन्होंने बताया कि मैग्नेट चाबी से खुलती है।ब्याज पर चलाते थे, हुंडी चिट्ठी का बड़ा कारोबार
बाद में तिजोरी ने 500-500 के नोटों की गड्डियां उगलना शुरू की। चारों जगह पर कुल 6 करोड़ रुपए नकद और 14 किलों से अधिक सोना मिला। कटारिया बंधू पैसे को ब्याज पर चलाते थे। हुंडी चिट्ठी का बड़ा कारोबार है। कई चिट्ठी भी मिली जो शहर के कई नामी कारोबारियों के नाम पर है। विभाग की निगाह अब उन पर है जिन्हें नोटिस देकर बुलाया जाएगा या बड़ा कारोबार देखकर उन पर भी कार्रवाई की जा सकती है। कुछ के तो संपत्ति के कागजात भी मिले। बताते है कि चार बैंक के लॉकर थे जिसमें से दो को खाला गया। चर्चा है कि कार्रवाई के दौरान राजनीतिक पहुंच बताने का भी प्रयास किया गया। ये भी पढ़ें: MP Politics: काउंटिंग से पहले कांग्रेस का बड़ा दावा, Exit Poll 2024 को लेकर ये क्या बोले दिग्विजय और कमलनाथ