इंदौर

एमपी को महाराष्ट्र और हैदराबाद से सीधा कनेक्ट करेगा ये एक्सप्रेस-वे, 150 किलोमीटर कम होगी दूरी

Indore-Hyderabad Expressway: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से सीधा और महाराष्ट्र और हैदराबाद कनेक्ट होंगे।

इंदौरNov 05, 2024 / 03:12 pm

Himanshu Singh

Indore-Hyderabad Expressway: मध्यप्रदेश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर दिनों-दिन अच्छा होता जा रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे बड़े-बड़े एक्सप्रेस-वे, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, इकोनॉमिक कॉरिडोर और हाईवे प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं। ऐसे में बड़े शहरों की कनेक्टिविटी एमपी से हो रही है। इधर, इंदौर अगले साल तक देश की हाईटेक सिटी हैदराबाद से एक्सप्रेस-वे (Indore-Hyderabad Expressway) के जरिए जुड़ जाएगा।

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे का 70 फीसदी काम पूरा


इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे के शुरू से इंदौर और हैदराबाद की दूरी 150 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस 713 किलोमीटर प्रोजेक्ट का काम 70 फीसदी पूरा हो चुका है। इसे पूरा करने का लक्ष्य 2025 रखा गया है। इस प्रोजेक्ट के बनते ही एमपी एक बड़े लॉजिस्टिक हब के रूप में सामने आएगा।

इतने रूपए में तैयार हो रहा इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे


इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य अगले साल तक पूरा होने की संभावना है। सरकार की ओर से 713 किलोमीटर लंबे इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस वे के निर्माण में 15 हजार करोड़ रूपए खर्च कर रही है।

महाराष्ट्र और हैदराबाद से सीधा कनेक्ट होगा एमपी


इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे इंदौर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से जोड़ने का काम करेगा। जिससे इंदौर और हैदराबाद की दूरी 150 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे को इच्छापुर, मुक्ताईनगर, जलगांव और अकोला जाने की जरूरत नहीं पडेगी। यह सीधा बुरहानपुर, जलगांव और नांदेड़ होते हुए हैदराबाद को कनेक्ट करेगा।

Hindi News / Indore / एमपी को महाराष्ट्र और हैदराबाद से सीधा कनेक्ट करेगा ये एक्सप्रेस-वे, 150 किलोमीटर कम होगी दूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.