इंदौर

हनीट्रैप केस : 65 वर्षीय किसान को मिलने बुलाया और लड़की को पास बैठाकर खीच लिये फोटो, फिर शुरु हुआ खेल

किसान जब घबराकर पूरी तरह चंगुल में फंस गया तो 10 लाख रुपए की मांग की गई।

इंदौरOct 04, 2020 / 04:45 pm

Faiz

हनीट्रैप केस : 65 वर्षीय किसान को मिलने बुलाया और लड़की को पास बैठाकर खीच लिये फोटो, फिर शुरु हुआ खेल

इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर हनीट्रैप का मामला सामने आया है। इस बार आरोपियों ने अपना शिकार 65 वर्षीय किसान को बनाया है। बता दें कि, शहर के कालिंदी गोल्ड सिटी में जामोदी निवासीएक किसान को बुलाकर बंधक बनाने का मामला सामने आया है। इस दौरान किसान के पास एक लड़की को बिठा दिया। दोनों को वस्त्र हीन करके फोटो-वीडियो निकाले गए और आपत्तिजनक सामग्री एवं दवाइयां भी रख दीं। किसान जब घबराकर पूरी तरह चंगुल में फंस गया तो 10 लाख रुपए की मांग की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी हरिनारायण चारी ने हनीट्रेप रेकेट की तलाश के आदेश जारी कर दिये हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने सुसाइड नोट पर लिखा ‘I Rest My Life’ और फांसी के फंदे पर झूल गया


इस तरह बुजुर्ग किसान को फंसाया जाल में

मामले के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि, जामोदी निवासी 65 वर्षीय अनोखीलाल हरीशचंद्र जाट किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि, कुछ दिन पहले अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें जमीन खरीदने की बात कही। किसान ने कहा कि, गांव में सरदार की जमीन बिकाऊ है। शुक्रवार को उसे सौदे के संबंध में बातचीत करने के लिए सांवेर रोड स्थित कालिंदी गोल्ड सिटी में बुलाया। यहां चर्चा के बहाने किसान को एक मकान में ले गए, जहां पहले से ही तीन अन्य युवक छुपे हुए थे, जिन्होंने उसे ये कहते हुए पकड़ लिया कि, तू यहां बलात्कार करने आया है और ऐसा कहते हुए उन सभी ने मिलकर किसान के कपड़े उतार दिये और एक युवती को पास में बैठा दिया।

 

पढ़ें ये खास खबर- मुख्यमंत्री की घोषणा होते ही हजारों उपभोक्ताओं ने बंद किया बिजली बिल का भुगतान


नकली पुलिसकर्मी बनकर दे रहे थे धमकी

तभी एक अन्य व्यक्ति भी वहां आ गया, जो खुद को थानेदार बता रहा था। उन सभी ने कुछ देर बात की और मेरे उतारे हुए वस्त्रों में आपत्तिजनक सामग्री, गोलियां और अन्य सामान रखकर फोटो व वीडियो बना लिया। इसके बाद, जो शख्स खुद को थानेदा बता रहा था उसने किसान को धमकी देते हुए कहा कि, अगर अब वो उन्हें 10 लाख रुपये नहीं देता तो वो उसे दुष्कर्म के केस में फंसाकर अंदर ककर देंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- तो क्या 2018 के फर्मूले से उपचुनाव में जीत दर्ज करने की तैयारी में है कांग्रेस?


गिरोह का सरगना फरार, इन्य गिरफ्तार

किसान का आरोप है कि, उन युवकों ने उसे डराने के लिए उसके साथ जमकर मारपीट भी की। जैसे-तैसे किसान ने आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंचा, तो उसने पूरा घटनाक्रम अपने बेटे कपिल को बताया। इसके बाद बेटा अपने परिचित के माध्यम से मामले को लेकर DIG हरिनारायणाचारी मिश्र के पास पहुंचे। मामले को गंभीरता से सुनने के बाद DIG ने संबंधित थाने में केस दर्ज करवाने की बात कही। थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपियों में गिरोह के सरगना के रूप में धर्मेंद्र नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है।देर रात को आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान मुख्य आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया, लेकिन गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hindi News / Indore / हनीट्रैप केस : 65 वर्षीय किसान को मिलने बुलाया और लड़की को पास बैठाकर खीच लिये फोटो, फिर शुरु हुआ खेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.