यहां पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक तलवाली चांदा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार कमल यादव, उनकी पत्नी रीना यादव और बेटे पवन यादव को टक्कर मार कर घायल कर दिया। लापरवाह चालक ने इसके बाद भी कार नहीं रोकी। वह कार को भगाते हुए रॉन्ग साइड में ले गया। यहां रोड के टर्न पर खड़े अंकित, प्रिंस, सुनील सहित कई लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया।कई की हालत गंभीर
मदद करने के बजाय चालक कार को दौड़ाते हुए पंचवटी कॉलोनी में घुस गया। यहां चालक कार को लावारिस अवस्था में छोड़कर भाग निकला। कार का अगला और दरवाजे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। बताया जा रहा अंकित व अन्य की हालत गंभीर है। उनका उपचार निजी अस्पताल में जारी है। वही बाइक सवार दंपती का भी उपचार जारी है। सुनील ने घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि साथी रंगपंचमी पर उनसे मिलने आए थे। वहां से वह विजयनगर में रहने वाले दोस्त के पास जाने वाले थे। इस बीच कार ने उन्हें टक्कर मार दी। अब पुलिस लापरवाह कार चालक की तलाश में है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के नए शहर जिलाध्यक्ष के लिए नेताओं की लगी दौड़ शुरू, लॉबिंग शुरू ये भी पढ़ें: कोर्ट ने पूछा कि ऐसा हल बताओ, डॉग बाइट कैसे रोकें? क्या आपके पास है जवाब…?