इंदौर फिर नंबर वन : यहां दुनिया का अकेला ऐसा ट्रेंचिंग ग्राउंड जहां आप खा सकते हैं खाना
इंदौर. स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर फिर अव्वल आया है। इंदौर को नंबर वन लाने में 7000 सफाईकर्मियों की मेहनत और शहरवासियों का जज्बा है। इंदौर देश-दुनिया का पहला शहर है, जहां अब न तो कचरे के ढेर हैं न ही ट्रेचिंग ग्राउंड। देवगुराडिय़ा पर 100 एकड़ में सालभर पहले तक कचरे के पहाड़ दिखते थे। अब वहां खाना खा सकते हैं। सालभर पहले इसे खत्म करने के लिए काम शुरू किया गया था। नगर निगम ने बायोरेमिडाइजेशन पद्धति से बायोकल्चर (जीवाणु) की मदद से कचरा खत्म किया। जीवाणुओं के द्वारा खत्म करने के बाद कचरे में मौजूद प्लास्टिक, कपड़े, पत्थर और मिट्टी अलग-अलग हो जाते हैं। बगैर इस्तेमाल योग्य सामान को डंप कर दिया गया। जबकि शेष रिसाइकल कर लिया जाता है।