
Indore girl sexual harassment
इंदौर. बेचारी बच्चियां अब कहीं सुरक्षित नहीं बची हैं. उन्हें जन्म देनेवाला पिता ही जब उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाने लगे तो भला वे कहां जाए़ं. शनिवार को शहर में पिता—पुत्री के रिश्ते को कंलकित करने वाली एक ऐसी ही घटना सामने आई।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्ची ने समझदारी दिखाते हुए खुद अपने पिता की घटिया हरकत के बारे में पुलिस को मोबाइल कर बताया. पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया। बच्ची ने स्कूल कालेज में चलाए अभियान में दिए पर्चे पर लिखे पुलिस नंबर पर फोन किया था.
बच्ची ने मोबाइल पर कहा कि आप यहां जल्दी आ जाओ, मेरे पापा गंदी हरकत करते हैं. फोन तुरंत कट भी गया. उसके बाद जब पुलिस ने फोन लगाया तो मोबाइल बंद बताने लगा। करीब 15 मिनट बाद बच्ची ने दूसरे नंबर से फोन कर पुलिस से कहा कि मैडम आप जल्दी आ जाओ। फिर बच्ची से पता पूछकर पुलिस तुरंत उसके घर पहुंच गई.
वहां पड़ोसियों ने बताया कि उसका पिता बच्ची और छोटे भाई को लेकर कहीं गया है। पुलिस ने मोबाइल लगाकर पर संपर्क किया और तत्काल बच्ची के पास जा पहुंची. वहां उसकी मां भी थी। बच्ची ने बताया कि पापा उसके साथ गलत हरकते करते है।
महिला थाना ज्योति शर्मा ने बताया कि बच्ची के शिकायत के बाद पिता को गिरफ्तार किया गया। पिता पर पॉस्को एकट में कारवाई की गई है. बच्ची ने बताया कि एक बार इलाके में आए पुलिस टीम ने गुड टच, बेड टच की बात को समझाया था। उस समय पर्चे भी बांटे थे जिसे उसने संभालकर रखा था।
Published on:
29 Aug 2021 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
