इंदौर

इंदौर से फिर चलेगी ये सुपरफास्ट ट्रेन, 10 स्टेशनों पर रूकेगी, देखें लिस्ट

कोरोना काल से बंद हुई एक्सप्रेस ट्रेन फिर से चालू होने जा रही है, हालांकि इस ट्रेन के नंबर और समय में कुछ बदलाव किया गया है.

इंदौरJul 30, 2022 / 03:12 pm

Subodh Tripathi

इंदौर से फिर चलेगी ये सुपरफास्ट ट्रेन, 10 स्टेशनों पर रूकेगी, देखें लिस्ट

इंदौर. कोरोना काल से बंद हुई इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन फिर से चालू होने जा रही है, हालांकि इस ट्रेन के नंबर और समय में कुछ बदलाव किया गया है, इस कारण यात्री इस बात पर विशेष ध्यान दें, ये गाड़ी 7 अगस्त से इंदौर से चलेगी, इसके बाद करीब 10 बड़े स्टेशनों पर रूकती हुई गांधीधाम पहुंचेगी, इसी प्रकार गांधीधाम से भी ये ट्रेन रवाना होकर इंदौर आएगी, इस ट्रेन के चलने से इंदौर से आवाजाही करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी, खासकर राखी के सीजन में ये ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली इंदौर-गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन फिर से शुरू की जा रही है। इस ट्रेन को 7 अगस्त से इंदौर से शुरू किया जा रहा है, ये ट्रेन रात कबरी 23.30 बजे इंदौर से चलेगी, जो अगले दिन दोपहर करीब दो बजे पहुंचेगी, आईये जानते हैं गाड़ी नंबर से लेकर कहां कहां रूकेगी गाड़ी इसकी पूरी डिटेल।

गाड़ी संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस 7 अगस्त से अगली सूचना तक प्रति रविवार को इंदौर से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास (23.56/23.58), उज्जैन (00.40/00.45 सोमवार), रतलाम (02.25/02.30 सोमवार), दाहोद (03.56/03.58 सोमवार) होते हुए प्रति सोमवार को 13.55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम-इंदौर 8 अगस्त से अगली सूचना तक गांधीधाम से प्रति सोमवार को 18.15 बजे से चलकर दाहोद (03.12/03.14 मंगलवार), रतलाम (05.15/05.20 मंगलवार), उज्जैन(07.10/07.15) और देवास (07.53/07.55) होते हुए प्रति मंगलवार को 08.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, रतलाम, दाहोद गोधरा, अहमदाबाद व विरमगाम स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। ट्रेन में दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, 9 स्लीपर और 4 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Indian Railways Ticket Concessions : सीनियर सिटीजन को भारतीय रेलवे देगा किराए में छूट

Hindi News / Indore / इंदौर से फिर चलेगी ये सुपरफास्ट ट्रेन, 10 स्टेशनों पर रूकेगी, देखें लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.