इंदौर

एमपी-गुजरात के बीच डल रही नई रेल लाइन-कम हो जाएगी इंदौर की दूरी

1640 करोड़ से तैयार हो रहे इंदौर-दाहोद रेल प्रोजेक्ट में अब गति आ गई है, पीथमपुर चौपाटी के समीप ३ किलोमीटर लंबी सुरंग का काम तेजी से चल रहा है, इस रेल लाइन के शुरू होते ही रेल यात्री कम समय में लंबा सफर कर सकेंगे। इससे उन्हें पैसा और समय दोनों की बचत होगी।

इंदौरAug 03, 2023 / 02:03 pm

Subodh Tripathi

एमपी गुजरात के बीच डल रही नई रेल लाइन के पूरे होते ही रेल यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा, वे कम समय में एमपी और गुजरात के बीच का सफर तय कर सकेंगे, अच्छी बात यह है कि आसपास के कई जिलों से यात्री कम समय में ही एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर पहुंच जाएंगे, क्योंकि रेल से ये दूरी भी कम हो जाएगी, फिलहाल इस नई रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है, इस रेल लाइन के पूरा होते ही इंदौर से धार के बीच भी जल्द ही ट्रेन शुरू हो जाएगी।

 

आपको बतादें कि इंदौर-दाहोद रेल लाइन का काम स्पीड से चल रहा है, वर्तमान में पीथमपुर चौपाटी के पास करीब 3 किलोमीटर लंबी सुरंग का काम चल रहा है, अभी करीब पौने दो किलोमीटर लंबी सुरंग का काम बाकी है, क्योंकि इतन जगह में अभी खुदाई भी नहीं हुई है, इस सुरंग में पहले पानी भर गया था, इस कारण लंबे समय से काम बंद था, अब फिर से काम चालु हुआ है, लेकिन बारिश के कारण वह भी स्लो हो जाता है, हालांकि अब इस रेल लाइन के काम को जल्द ही पूरा करने की सभी कोशिशें की जा रही हैं।

 

आपको बतादें कि इंदौर-दाहोद रेल प्रोजेेक्ट करीब 1640 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाला प्रोजेक्ट है, लेकिन वर्तमान में इसकी लागत और अधिक बढ़ती नजर आ रही है, इस रेल प्रोजेक्ट की लंबाई करीब 205 किलोमीटर है, इस रेल परियोजना में साल 2022 में करीब 265 करोड़ रुपए आए थे, वहीं 2023 में करीब 450 करोड़ रुपए आए,इस प्रोजेक्ट के तहत पीथमपुर में बन रही टनल का काम करीब 132 करोड़ रुपए में पूरा होगा, इस रेल लाइन के तैयार होने पर इंदौर से दाहोद का सफर आसान हो जाएगा, इसी के साथ इंदौर से धार का कनेक्शन भी जुड़ जाएगा, जिससे धार आवाजाही करने वाले लोगों को बस के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा।

Hindi News / Indore / एमपी-गुजरात के बीच डल रही नई रेल लाइन-कम हो जाएगी इंदौर की दूरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.