ट्रैफिक पुलिस ने आरएलवीडी सिस्टम में बने चालान नहीं भरने पर 2825 वाहन चालको को नोटिस जारी किए थे। ये वे वाहन चालक है जिनके ६ या उससे अधिक चालान बन चुके थे। इसके बाद भी ये जुर्माना का पैसा जमा नहीं करवा रहे थे। हाल ही के दिनो में जब बकाया चालान की समीक्षा की गई तो काफी संख्या में चालान पेडिंग होने की बात सामने आई। इसीके बाद 11 मार्च से अभियान शुरू किया गया। सभी को नोटिस जारी किए गए। ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना नहीं भरने वालों की जानकारी आरटीओ को दी थी। बुधवार को 210 वाहन चालको के लाइसेंस आरटीओ ने निरस्त किए है। इनमें कुछ कमर्शियल वाहन भी है। इन वाहनो के परमिट भी निरस्त किए जाना है। इसके लिए आरटीओ ने नोटिस जारी किए है। अन्य वाहन चालको के भी लाइसेंस जल्द ही निरस्त होंगे। इसी के साथ कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस ने हूटर के 28, संकेत उल्लघंन के 198, गलत नंबर प्लेट के 348, काली फिल्म के 24, बिना हेलमेट के 436 व मोबाइल पर बात करने वाले 52 लोगो पर कार्रवाई की गई।