इंदौर

गुंडो को थाने में दिलाई शपथ, अब नहीं करेंगे अपराध

आजाद नगर पुलिस की कार्रवाई, सभी से बांड भी भरवाया गया

इंदौरMar 11, 2019 / 09:45 pm

Chintan

गुंडो से थाने में दिलाई शपथ, अब नहीं करेंगे अपराध

इंदौर. आचार संहिता लगने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। आपराधिक रिकॉर्ड वाले बदमाशो पर कार्रवाई पुलिस ने शुरू की। इसी में आजाद नगर पुलिस ने 22 बदमाशो को थाने बुलाकर शपथ दिलाई। उनसे बांड भी भरवाया गया है। टीआई आजाद नगर दिलीप पुरी ने बताया, आगामी लोकसभा चुनाव व त्यौंहार को देखते हुए विशेष अभियान शुरू किया है। इसमें सोमवार को पुलिस ने बदमाशो के घर पर दबिश दी।
इस कार्रवाई में आरिफ कादरी, मो. शहीद, साहिल खान, सुरेंद्र काला, सोनू उर्फ सरफराज खान, सोनू उर्फ तोतला परमार, हेमंत सिसोदिया, विजय उर्फ काला, पारस बलाई, कुलदीप यादव, आरिफ खान, अमजद खान, सुनील यादव, कालू उर्फ प्रकाश प्रजापति, गोलू उर्फ कमलेश चंदेल, पंगु उर्फ सरिता भूरिया, राजेश शिंदे, गोलू उर्फ राणा, डम्मू उर्फ संगम भील, रामराज योगी, जॉनी भील को पकड़ कर थाने लाया गया। इन सभी का आपराधिक रिकॉर्ड है। सभी से थाने में शपथ दिलवाई गई कि अब भविष्य में कोई अपराध वे नहीं करेंगे। इन सबके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए सभी से ६ महीने के लिए बांड भरवाया गया। इस अवधि में अगर इनकी कोई शिकायत आती है तो बाकी समय के लिए उन्हें जेल में रहना होगा। लगातार यह कार्रवाई पुलिस जारी रखेगी।

Hindi News / Indore / गुंडो को थाने में दिलाई शपथ, अब नहीं करेंगे अपराध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.