इंदौर। महू में आयोजित कार्यक्रम के लिए आज राहुल गांधी को लेने एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में दिग्गज कांग्रेसी नेता व मंत्री पहुंचे। राहुल गांधी के आगमन से पहले भी नेताओं का जामवड़ा एयरपोर्ट पर लगने लगा था। राहुल आज भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं। ये पहुंचे एयरपोर्ट कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह, जीतू पटवारी, महेश जोशी, कृपा पंडित, मीनाक्षी नटराजन, शोभा ओझा एयरपोर्ट पर समय से पहले ही पहुंच गए। वहीं मोहन प्रकाश, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सत्यव्रत चतुर्वेदी, सत्यदेव कटारे, के राजू, सुरेश पचौरी सहित कुल 32 नेता उस सूची में शामिल रहे जो राहुल की अगुवाई को पहुंचने वाला था। नहीं मिला प्रवेश सीपी शेखर, सत्यनारायण पटेल, हेमंत पाल सहित कई ऐसे कांग्रेसी वरिष्ठ नेता रहे जिन्हें पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया। पुलिस ने इन्हें अगुवाई लिस्ट में नाम शामिल न होने की वजह से रोका। हालांकि इस दौरान ये पुलिस से जूझते और अपनी ही पार्टी पर कहीं न कहीं आक्रोशित भी दिखाई दिए। सेमीनार की उत्सुकता इस सेमीनार में दलित समाज से जुड़े देश के करीब 32 विद्वानों ने शिरकत की है। वहीं दलित से समाज के ज्यादातर लोगों के कार्यक्र म शामिल होने का अनुमान है। बदला गया स्थान बाबा साहेब की 125 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम पहले 29 मई को निर्धारित किया गया था, जिसे राहुल ने बदलकर 2 जून को किया था। आज ही के दिन 1915 को कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बाबा साहेब ने डिग्री ली थी। आज इसके सौ वर्ष पूरे हो गए हैं।