इंदौर

जिला अभिभाषक संघ चुनाव : 11 पदों के लिए 40 फॉर्म बिके

फीस ज्यादा होने के बावजूद बड़ी संख्या में वकीलों ने खरीदे फॉर्म

इंदौरOct 29, 2022 / 10:29 am

नितेश पाल

इंदौर जिला कोर्ट परिसर

इंदौर. जिला अभिभाषक संघ के चुनावों के लिए वकीलों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। इस बार चुनावों के लिए 40 दावेदारों ने नामांकन फॉर्म खरीदे हैं। जिसमें 5 मुख्य पदों के लिए ही 21 फॉर्म बिके हैं।
जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्वाचन के लिए बनाई गई समिति ने नामांकन फॉर्म वितरण के लिए दो दिन का समय इस बार रखा था। शुक्रवार को नामांकन फॉर्म वितरण का आखिरी दिन था। नामांकन फॉर्म वितरण के पहले ही दिन गुरूवार को 31 फॉर्म वकीलों ने खरीद लिए थे। जबकि शुक्रवार को अध्यक्ष सहित अन्य पदों और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 9 और फॉर्म वितरित हुए। वहीं 2 सदस्यों ने अतिरिक्त फॉर्म भी लिए। इनको मिलाकर कुल फॉर्म की संख्या 40 हो गई है। वहीं समिति के द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार दोपहर 2.30 बजे के बाद से से नामांकन दाखिल करने का काम शुरू होगा। जो कि रविावर को अवकाश के बाद सोमवार को फिर होगा। वहीं इन नामांकन पर मंगलवार की जांच और आपत्तियों का निराकरण होगा। वहीं 9 नवंबर को चुनाव और उसके तुरंत बाद ही मतगणना का काम होगा।

ज्यादा फीस का नहीं पड़ा फर्क


इस बार नामाकंन निर्वाचन समिति ने नामांकन फॉर्म की कीमत में बढ़ोत्तरी की थी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए नामांकन फॉर्म की कीमत 12 हजार, सहसचिव और कोषाध्यक्ष के लिए 10 हजार और कार्यकारिणी के लिए 5 हजार की कीमत तय की गई थी। इसके अलावा अतिरिक्त फॉर्म के लिए 3 हजार रुपए तय किए गए थे। इसका विरोध भी कुछ अभिभाषकों ने किया था। लेकिन बढ़ी हुई फीस का असर चुनावों में नहीं दिख रहा है। इस बार भी बड़ी संख्या में नामांकन फॉर्म का वितरण हुआ।

फॉर्म जो बंटे


कार्यकारिणी सदस्य – 19 फॉर्म बंटे
अध्यक्ष – 3 फॉर्म बंटे
उपाध्यक्ष – 4 फॉर्म बंटे
सचिव – 5 फॉर्म बंटे
सहसचिव – 4 फॉर्म बंटे
कोषाध्यक्ष – 5 फॉर्म बंटे

Hindi News / Indore / जिला अभिभाषक संघ चुनाव : 11 पदों के लिए 40 फॉर्म बिके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.