इंदौर

इंदौर के इस कलाकार ने मैक्सिको में बनाई दुनिया की सबसे बड़ी मोजेक पेंटिंग, रचा इतिहास

संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार के सहयोग से इंदौर शहर के कलाकार अनमोल माथुर का नाम मेक्सिको में गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में सबसे बड़ी मोजेक पेंटिंग में दर्ज हुआ है। कलाकार को महिला सशक्तिकरण की थीम पर पेंटिंग बनाई थी…

इंदौरJan 05, 2024 / 02:36 pm

Sanjana Kumar

संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार के सहयोग से इंदौर शहर के कलाकार अनमोल माथुर का नाम मेक्सिको में गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में सबसे बड़ी मोजेक पेंटिंग में दर्ज हुआ है। कलाकार को महिला सशक्तिकरण की थीम पर पेंटिंग बनाई थी। इस कार्यक्रम में बोलीविया, प्यूर्टो रिको, डोमिनिक रिपब्लिक स्पेन, कोलंबिया, चिली, क्यूबा, अर्जेंटीना, इटली, पेरू, कोस्टा रिका, वेनेजुएला ब्राजील, ग्वाटेमाला जैसे कई देशों के कलाकार भी शामिल हुए थे। इस बार भारत को पहली बार शामिल किया गया।

 

बता दें कि 2023 में अनमोल को दूसरा गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स मिला है। कलाकार ने महिला सशक्तीकरण की थीम पर पेंटिंग बनाई। चित्र में महिलाओं को बोतल के अंदर डालते हुए, यानी आजादी से कठिनाई का सामने करते हुए दिखाया गया है। साथ ही प्रकृति को बचाने और प्लास्टिक के रीसाइकिल का भी संदेश देने की कोशिश की है।

 

ये भी पढें : टाइगर और चीता स्टेट में अब दिखेंगे जेब्रा भी, जरूर पढ़ें इस अफ्रीकन मेहमान के ये इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स
ये भी पढ़ें : इस एक उपाय से 10 दिन में तेजी से घटेगा वजन, डायबिटिज और कैंसर का खतरा होगा कम

अनमोल बताते है कि वह अपने कला के क्षेत्र मेेंएक तरह के डिजिटल कलाकार हैं, जिन्होंने अपने देश की विभिन्न पारंपरिक कला को भी दिखाया और विदेशो में भी भारत को एक नई पहचान दिलाई। अनमोल अपनी कलाकृतियों में समाज के हर पहलू को दिखाने की कोशिश करते है।

अनमोल की मां को भी कला में बहुत दिलचस्पी थी। वह स्कूल की किताबों में कलाकृतियां देख कर ड्राइंग बुक में पेंटिंग बनाया करते थे। इस काम के लिए मां हमेशा मेरा सहयोग करती रही हैं। वे मानते है कि वास्तव में असली कलाकार वही है जिसने अपनी कला के दम पर लोगों का दिल भी जीता और सबको बताया कि दुनिया कैसी है। मैंने इंदौर में बचपन में एक प्रतियोगिता में भाग लिया था, लेकिन पता नहीं था कि ये सफर एक होटल से शुरू होकर गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स तक पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें : सीहोर में अक्षय कुमार ने खरीदी टॉयलेट सीट, तो ‘उलझन’ सुलझाने जाह्नवी कपूर ने यहां मांगी मन्नत
ये भी पढ़ें : घने कोहरे की वजह से टैंकर और पिकप की जोरदार टक्कर, तीन की मौत आठ घायल

Hindi News / Indore / इंदौर के इस कलाकार ने मैक्सिको में बनाई दुनिया की सबसे बड़ी मोजेक पेंटिंग, रचा इतिहास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.