इधर, ईमेल मिलने के बाद से ही बीडीएस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। बीडीएस को मिली सूचना के बाद पूरा दस्ता मौके पर पहुंच कर एयरपोर्ट के कोने-कोने की चेकिंग कर रहा है। इससे पहले इंदौर, भोपाल सहित देश के 50 एयरपोर्ट को मेल कर बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। धमकी मिलने के बाद इंदौर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, ईमेल के आधार पर एयरपोर्ट अधिकारी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने की शिकायत एरोड्रम थाने में दर्ज करा है।
ये भी खूब : सब ट्रेनें लेट होती है, पर ये ट्रेन पहुंच जाती है समय से पहले, फिर 1 घंटे खड़ी रहती है आउटर पर
मेल में लिखा- ‘…अब गेम शुरू हो गया है।’
मामले को लेकर डीसीपी विनोद मीना का कहना है कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदौर एयरपोर्ट को एक अज्ञात मेल आईडी generalshiva@rediffmail से एक मेल आया। मेल में लिखा था, ‘हमने दुनिया के ताकतवर देशों से पंगा लिया है। उन्हें हम परेशान कर चुके हैं। अब ना तुम भाग सकते हो ना बच सकते हो। अब गेम शुरू हो गया है।’ मेल मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत सभी सुरक्षा एजंसियों को एयरपोर्ट पहुंचने को कहा है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट के अंदर मौजूद सीआईएसएफ ने भी सुरक्षा को बढ़ा दी है। मौके पर बम स्कोड के अधिकारियों ने बारीकी से तलाशी ली। जांच के दौरान कोई सस्पेक्टेड चीज नहीं मिली। हालांकि, एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेस्टमेंट कमेटी ने मैनुअल चेकिंग बढ़ा दी है। यह भी पढ़ें- MP Weather Update : एमपी में इस दिन से पड़ने लगेगी ठंड! पर उससे पहले आ रहा है झमाझम बारिश का दौर