देश के टॉप स्वच्छ शहरों की लिस्ट जारी हो गई है। 2016 में हुए सबसे पहले सर्वेक्षण में भी देश में सबसे स्वच्छ शहरों में इंदौर शामिल हुआ था। उसके बाद से लगातार चौथी बार इंदौर इस स्थान पर बना हुआ है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल स्वच्छता महोत्सव समारोह में इन पुरस्कारों की घोषणा की।
गुजरात का सूरत नंबर-2
गुजरात का सूरत नंबर 2 और महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे नंबर पर रहा। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इसका ऐलान किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ महोत्सव कार्यक्रम के तहत उन लोगों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बात की, जिन्होंने स्वच्छ भारत अभियान में अहम भूमिका निभाई।
स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग अपशिष्ट संग्रहण और परिवहन, प्रसंस्करण एवं निष्पादन, संवहनीय स्वच्छता और नागरिकों की सहभागिता और नवाचार आदि प्रमुख घटकों के आधार पर जारी की जाती है। इन घटकों में कुल 6 हजार अंकों के आधार पर भारत सरकार की तरफ से अधिकृत स्वतंत्रत संस्था और मैदानी मूल्यांकन के अलावा जनता के फीडबैक के आधार पर अंतिम रिजल्ट घोषित किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री बोले इंदौर ने बढ़ाया मान :-:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के नंबर वन बनने पर कहा है कि इंदौर ने देश व प्रदेश का मान बढ़ाया है। इसे लगातार चौतीबार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है। इंदौर ने देश के 4242 शहरों को पीछे छोड़ इतिहास रच दिया।