14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली फ्लाइट निरस्त : कोहरे की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा उड़ानें हुई लेट, तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट निरस्त, आधा दर्जन से ज्यादा उड़ानें लेट

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jan 01, 2020

दिल्ली फ्लाइट निरस्त : कोहरे की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा उड़ानें हुई लेट, तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

दिल्ली फ्लाइट निरस्त : कोहरे की वजह से आधा दर्जन से ज्यादा उड़ानें हुई लेट, तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

इंदौर. देश के कई हिस्सों में ठंड और कोहरे की वजह से ज्यादातर एयरलाइंस का मैनेजमेंट बिगड़ गया है। कई फ्लाइट निर्धारित समय से देरी से चल रही है और कुछ फ्लाइट रोजाना निरस्त करने की नौबत आ रही है। मंगलवार को इंडिगो की दिल्ली-इंदौर-दिल्ली फ्लाइट निरस्त रही। दिनभर में आधा दर्जन से ज्यादा उड़ानें भी देरी से संचालित हुई।

must read : भूमाफिया बॉबी छाबड़ा, चंपू के भाई नीलेश व चिराग पर 10 हजार का इनाम

इंडिगो की दिल्ली-इंदौर (६ई 5038) सुबह 10.35 बजे इंदौर आकर करीब आधे घंटे बाद इंदौर से दिल्ली (6 ई 5039) रवाना होती है। मंगलवार को दिल्ली से ही फ्लाइट इंदौर नहीं आई। इस वजह से इंदौर से दिल्ली जाने वाली उड़ान भी निरस्त करना पड़ी। यात्रियों को फ्लाइट कैंसल होने की जानकारी मिली तो उन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा कर दूसरी फ्लाइट का इंतजाम करने को कहा। दिल्ली के अलावा गो एयर की बेंगलुरू-इंदौर-दिल्ली, एयर इंडिया की मुंबई-इंदौर-दिल्ली और गो एयर की कोलकाता-इंदौर-कोलकाता भी निर्धारित समय से देरी से उड़ान भर सकीं।

must read : नए साल की पार्टी से लौट रहा था, रास्ते में पुलिस को देख भागा पर पीछे खड़ी थी ‘मौत’

पूर्वी व पश्चिमी हवा टकराई तो बन गए बादल, पूरे दिन धूप नहीं निकली

साल के आखिरी दिन मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान पर बादल छा गए और दिनभर धूप नहीं निकली। शाम होते-होते उत्तर-पूर्वी हवाओं ने भी वातावरण में ठंडक घोल दी। जिससे नए साल का जश्न का उत्साह और बढ़ गया। हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। हवा भी उत्तर-पूर्वी होने से चुभन का एहसास कम हुआ। दिन का अधिकतम तापमान 23.7 व न्यूनतम तापमान 12.4 रिकॉर्ड किया गया।

मंगलवार को सुबह-सुबह से ही आसमान पर बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। कुछ देर हल्की धूप रही, इसके बाद बादल गहरा गए। दोपहर बाद एेसा लगने लगा जैसे बारिश होगी, लेकिन नहीं हुई। देररात नए साल के जश्न की गर्मी के बाद भी हवाओं की ठंडक बनी रही। मौसम विभाग की मानें तो इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ का असर है। ऊपरी हिस्सें में पूर्वी व पश्चिमी हवाओं के टकराने से बादल छाए हैं। पश्चिमी मप्र में बादल जरूर हैं, लेकिन नमी कम होने से बारिश के आसार कम ही हैं। आने वाले दो-तीन दिन मौसम एेसा ही बना रहेगा। इंदौर सहित पश्चिम मप्र में बूंदा-बांदी के आसार रहेंगे।