इंदौर

दिसंबर में रेलवे कराएगा ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’, इंदौर से तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी जाएगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

Indian Railways : भारतीय रेलवे मध्य प्रदेश के यात्रियों ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’ कराने वाला है। इसके तहत 16 दिसंबर को इंदौर से तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम धाम, मदुरई और कन्याकुमारी तक ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ रवाना की जाएगी।

इंदौरNov 17, 2024 / 11:18 am

Faiz

Indian Railways : मध्य प्रदेश में रहने वालों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। सूबे के आर्थिक शहर इंदौर से जल्द ही तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम धाम, मदुरई और कन्याकुमारी के लिए ‘पर्यटक ट्रेन’ रवाना होने वाली है। खास बात ये है कि इस ट्रेन में राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टशन, संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन समेत प्रदेश के 9 स्टेशनों से यात्री सवार हो सकेंगे।
दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन कर रहा है। 16 दिसंबर को इंदौर शहर से ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’ के लिए ट्रेन रवाना होगी।

यह भी पढ़ें- Regional Industry Conclave : कृषि, खनिज, एमएसएमई और पर्यटन पर खास फोकस, इस बार नर्मदापुरम आ रहे देशभर के उद्योगपति

IRCTC से करें बुकिंग

यात्रा में तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पर्यटक टिकट की बुकिंग कर सकते है।

Hindi News / Indore / दिसंबर में रेलवे कराएगा ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’, इंदौर से तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी जाएगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.