इंदौर

महाकुंभ के साथ वाराणसी, गंगासागर और पुरी की यात्रा कराएगी ये ट्रेन, देखें टाइमटेबल और किराया

Indian Railway: मध्यप्रदेश के इंदौर से भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत होने वली है। जो कि प्रयागराज (महाकुंभ), वाराणसी, गंगासागर और पुरी की यात्रा कराएगी।

इंदौरJan 07, 2025 / 08:03 pm

Himanshu Singh

Indian Railway: प्रयागराज में 13 फरवरी से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) लगने जा रहा है। जिसमें भारत के कोने-कोने से श्रद्धालु आएंगे। इसी को देखते हुए रेलवे के द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। जो कि 6 फरवरी को इंदौर से निकलेगी और वाराणसी, गंगासागर एवं पुरी यात्रा कराएगी। जिसमें दर्शनीय स्थलों भ्रमण कराया जाएगा।
यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर एवं कटनी स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी। जहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे। इसमें आठ रातें और नौ दिनों की यात्रा होगी।

कितना होगा किराया


भारत गौरव ट्रेन का किराया यात्रियों के लिए 24,500/- प्रति व्यक्ति (SL – इकॉनामी श्रेणी), 34,400/- प्रति व्यक्ति (3AC – स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं 42,600/- प्रति व्यक्ति (2AC – कम्फर्ट श्रेणी)। ये टूर पैकेज आईआरसीटीसी के द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें आपको ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार रहने की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, ट्रैवल इंश्योरेंस, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।

कैसे होगी बुकिंग


इसकी बुकिंग करने के लिए आपको आई.आर.सी.टी.सी. की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com जाना होगा। जिस पर ऑनलाइन या एजेंट के जरिए बुकिंग करा सकते है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / महाकुंभ के साथ वाराणसी, गंगासागर और पुरी की यात्रा कराएगी ये ट्रेन, देखें टाइमटेबल और किराया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.