इंदौर

14-15 सितंबर तक इंदौर पहुंच जाएंगी टीमें, बल्लेबाज सुरेश रैना भी दिखाएंगे जलवा

– रोड टू सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज- बनने लगा माहौल, टिकट के लिए हो रही मशक्कत- इंदौर में बल्लेबाज सुरेश रैना भी दिखाएंगे जलवा

इंदौरSep 08, 2022 / 12:51 pm

Astha Awasthi

Indian cricket teams

इंदौर। रोड टू सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट का दूसरा चरण इंदौर में 17 से 19 सितंबर तक खेला जाना है। होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाले क्रिकेट मैच के लिए इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड की टीमें मैच से 3 दिन पूर्व ही इंदौर पहुंच जाएंगी। जानकारों की मानें तो सभी टीमें 14 सितंबर को इंदौर पहुंचेंगी। यहां टीमें अभ्यास में शामिल होंगी।

टीमों के अभ्यास सत्र के लिए होलकर स्टेडियम में व्यवस्था की जा रही है। सभी टीमें अलग-अलग समयानुसार अभ्यास सत्र में शामिल होंगी। जिसके लिए नेट्स लगाने की तैयारी की जा रही है। इन महत्वपूर्ण मैचों के लिए शहर के क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

वहीं, दूसरी एशिया कप में भारत का सफर लगभग समाप्त हो चुका है। इसके चलते शहर के क्रिकेट प्रेमी अब अपने मनपंसद सितारों को देखने के लिए उत्सुक हैं। मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री की जा रही है। हालांकि पहले दिन वेबसाइट खुलते ही क्रेश हो चुकी थी, इसके बाद भी संभावना जताई जा रही है कि मैचों के दौरान स्टेडियम फुल रहने की पूरी संभावना है।

बल्लेबाज सुरेश रैना भी दिखाएंगे जलवा

होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाली वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट के दूसरे चरण में अब भारतीय टीम की ओर से टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना भी जलवा दिखाने को तैयार हैं। वे सचिन तेंदुलकर की अगुआई में भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। उल्लेखनीय है कि सुरेश रैना ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। बुधवार को उन्होंने वर्ल्ड सीरीज में खेलने की घोषणा की है।

Hindi News / Indore / 14-15 सितंबर तक इंदौर पहुंच जाएंगी टीमें, बल्लेबाज सुरेश रैना भी दिखाएंगे जलवा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.