scriptआइटी, हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा भारत: प्रो. राय | India emerging as a major center of IT, healthcare and technology: Pro | Patrika News
इंदौर

आइटी, हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा भारत: प्रो. राय

आइआइएम-इंदौर के ईपीजीपी बैच 2023-24 के लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन

इंदौरJan 21, 2024 / 11:14 pm

Mohammad rafik

आइटी, हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा भारत: प्रो. राय

आइटी, हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा भारत: प्रो. राय

इंदौर. भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) में एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (ईपीजीपी) बैच 2023-24 ने लीडरशिप कॉन्क्लेव ‘प्रबोधन’ का आयोजन किया। ‘पोजिशनिंग इंडिया 2047’ थीम पर आयोजित कॉन्क्लेव की शुरुआत करते हुए आइआइएम के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने कहा कि भारत दूसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर है। साथ ही इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और टेक्नोलॉजी के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है। प्रो. राय ने एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और टेली मेडिसिन द्वारा संचालित सुपर एडवांस्ड हेल्थकेयर सिस्टम की परिकल्पना करते हुए स्किल्ड वर्क फोर्स में भारत के ग्लोबल लीडरशिप और स्पेस मिशन के सफल होने की उम्मीद जताई।
कॉन्क्लेव के पहले पैनल डिस्कशन ‘टेेक व्यवधान के युग में बिजनेस मॉडल पर पुनर्विचार’ में उद्योग जगत के दिग्गजों ने विचार साझा किए। इंडिया ऑपरेशंस एट पैटर्न के एमडी नीलेश बिनीवाले ने नई तकनीक अपनाने वाले व्यवसायों के लिए कहा कि वे परिवर्तन को समझने की क्षमता, सामूहिक ज्ञान का लाभ उठाना और किसी विशेष तकनीक का समर्थन करने के लिए अवधि को समझना जैसी बातों पर ध्यान दें। सीएनएच के कार्यकारी निदेशक सतेंद्र तिवारी ने टेक्नोलॉजी के रणनीतिक लाभ और व्यवसायों में चक्रीयता का अनुमान लगाने पर चर्चा की।
एमएसएमई को मार्गदर्शन देना होगा

दूसरे पैनल डिस्कशन में ‘चीन 1: भारत का आउटलुक’ विषय पर इंफोबीन्स के सह-संस्थापक और सीईओ सिद्धार्थ सेठी और वोल्वो के एमडी दिमित्रोव कृष्णन ने चीन 1 की स्थाई अवधारणा पर जोर देते हुए कहा कि यह कोई नई घटना नहीं है। सेठी ने भारत को अन्य देशों के मुकाबले अपनी ताकत का फायदा उठाने के महत्व को बताया। अंग्रेजी भाषा बोलने वाली आबादी को लेकर कहा कि यह देश को विश्व स्तर पर अलग करता है। उन्होंने एमएसएमई को आगे बढ़ाने में बड़ी कंपनियों की महत्वपूर्ण भूमिका बताई और कहा कि चुनौतियों से निपटने के लिए इन कंपनियों को एमएसएमई का समर्थन कर उन्हें मार्गदर्शन देना होगा। इस दौरान प्रश्नोत्तर सेशन भी हुआ।

Hindi News / Indore / आइटी, हेल्थकेयर, टेक्नोलॉजी के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा भारत: प्रो. राय

ट्रेंडिंग वीडियो