मुख्यमंत्री कमल नाथ के इंदौर आने पर कांग्रेस नेताओं ने भी शक्ति प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर रखी है ताकि सत्ता में किसी न किसी पद पर काबिज हो जाए। निगम मंडल, आयोग और विकास प्राधिकरण सहित अन्य कई विभागों में नियुक्ति पाने की जुगाड़ में लगे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री नाथ के इंदौर आने पर एयरपोर्ट पर स्वागत सत्कार के जरिए शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है। मुख्यमंत्री नाथ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कार्यक्रम के साथ शहर के अन्य कई आयोजनों में शिरकत करेंगे।