15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2000 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाकर मां को किया नमन

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, देवी अहिल्या की पावन नगरी की परम्परागत उत्सव प्रियता आज विशाल स्वरूप में प्रकट हो रही है।

2 min read
Google source verification
in navdurga chunari yatra festival in indore

चुनरी यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, स्वदेशी उद्योग को मिले बढ़ावा

इंदौर.लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, देवी अहिल्या की पावन नगरी की परम्परागत उत्सव प्रियता आज विशाल स्वरूप में प्रकट हो रही है। आस्था के साथ स्वदेशी वस्तुओं के अधिक से अधिक उपयोग करने का संकल्प अनुकरणीय उदाहरण है। हम ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं का उपभोग करें, ताकि स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा मिले। हम स्वदेशी अपनाएंगे तो स्वदेशी कंपनियों को लाभ मिलेगा, जिससे रोजगार भी सुलभ होगा।


अखंड भारत की कल्पना हो साकार
मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा, चुनरी यात्रा में हिंगलाज माता पाकिस्तान से लेकर ढाकेश्वरी माता बांग्लादेश तक अखंड भारत की कल्पना साकार हो रही है। भारत की एकता व अखंडता का दृश्य दिख रहा है। दो किलोमीटर चुनरी को थामकर जातिवाद प्रथा पर प्रहार कर रहे है। हमारी वसुदेव कुटुम्बकम की संस्कृति को चरितार्थ किया है।

इधर, चुनरी यात्रा में दिखा स्वदेशी का रंग

नंगे पैर ११ किमी चलकर पहुंची हजारों मातृशक्ति
इंदौर. स्वदेशी अपनाओ-देश मजबूत बनाओ के नारे लगाती हजारों मातृशक्ति तपती दोपहर में नंगे पैर श्रद्धा की चुनरी लेकर निकलीं तो लोग स्वागत के लिए सडक़ पर उतर आए। ११ किलोमीटर बिना रुके हरसिद्धि माता को चुनरी ओढ़ाने निकली मातृशक्तियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

सुबह पालदा से कारवां चला नवलखा, अग्रसेन चौराहा, सपना-संगीता रोड, टॉवर चौराहा, सिंधी कॉलोनी, जूनी इंदौर ब्रिज, जबरन कॉलोनी चौराहा, कलेक्टोरेट चौराहे होते हुए हरसिद्धि मंदिर पहुंचा और माता को चुनरी चढ़ाई। पलसीकर चौराहे पर महापौर मालिनी गौड़ ने मातृशक्तियों का स्वागत किया। यात्रा संयोजक दीपक जायसवाल ने बताया कि विधायक उषा ठाकुर की अगुआई में निकली यात्रा का जगह-जगह मंच से स्वागत किया गया। यात्रा में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री प्रदीप नायर माता के भजनों से मातृशक्तियों का जोश कम नहीं होने दे रहे थे। प्रतिवर्ष नवरात्रि में मां रेवा श्रद्धा संघ द्वारा पालदा से हरसिद्धि मंदिर तक चुनरी यात्रा निकाली जाती है। यात्रा में विधायक राजेश सोनकर, जीतू जिराती, आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी, मधु वर्मा, उमेश शर्मा भी शामिल हुए।

लिम्बोदी में शीतला माता को चढ़ाई ११०० फीट लंबी चुनरी
शारदीय नवरात्रि में हर बार की तरह इस बार भी लिम्बोदी में शीतला माता को ११०० फीट लंबी चुनरी चढ़ाई गई। भव्य मां दुर्गा ग्रुप द्वारा आयोजित चुनरी यात्रा में पूरा गांव ही उमड़ गया। रविवार को लिंबोदी स्थित शीतला माता मंदिर से विशाल चुनरी यात्रा शुरू हुई। लिम्बोदी चुनरी यात्रा समिति के संरक्षक कमल नागर ने बताया, यह चुनरी यात्रा 1100 फीट लंबी थी। यात्रा में 1500 से अधिक बालिकाएं और महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी।

मां दुर्गा ग्रुप के जयदीप नागर ने बताया, यात्रा शीतला माता मंदिर से शुरू होकर श्री कृष्ण एवेन्यू फेस वन, लिम्बोदी गांव, बृजनेनी, गंगा विहार कॉलोनी, शिवधाम, श्री कृष्ण फेस टू होते हुए शीतला माता मंदिर पर आकर समाप्त हुई।