मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के अनुसार अभी
प्रदेश से एक मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण तेज बारिश की संभावना बन रही है। लोकल सिस्टम की वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में कहीं तेज बारिश हो रही है। अगले 80 मिनट में फिर से कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।
क्या है मौसम विशेषज्ञों का कहना
मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है, जबकि मानसून द्रोणिका भी प्रदेश के मंडला जिले से होकर गुजर रही है।
ऐसे में अलग-अलग स्थान पर बनी मौसम प्रणालियों के कारण आने वाले दिनों में जबलपुर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम,
भोपाल, सीहोर और सागर संभाग के जिलों में तेज बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।
प्रदेश में अब तक कहां कितनी बारिश हुई
मध्यप्रदेश के कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मध्यप्रदेश में 21 जून को मानसून एक्टिव हुआ था। जून, जुलाई और अगस्त में यह जमकर बरसा। सितंबर के शुरुआती 3 दिन भी तेज बारिश हुई है। यही वजह है कि अब तक औसत 35.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 95 प्रतिशत से अधिक है। भोपाल में बारिश का आंकड़ा 43 इंच के पार है। सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में हुई है। यहां अब तक 47.56 इंच पानी गिर चुका है। टॉप-10 जिलों में मंडला के साथ सिवनी, भोपाल, छिंदवाड़ा, सीधी, श्योपुर, नर्मदापुरम, डिंडौरी, रायसेन और सागर शामिल हैं। इधर प्रदेश में बांधों में जलस्तर बढ़ा है।