bell-icon-header
इंदौर

अगले 80 मिनट में इन 7 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया Yellow Alert

IMD Yellow Alert: मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के अनुसार 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग शामिल है।

इंदौरSep 06, 2024 / 02:23 pm

Astha Awasthi

Weather Update

Weather Update : मध्य प्रदेश के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं धूप देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि अब प्रदेश में कहीं-कहीं पर तेज बारिश हो रही है। गुरुवार को दिन भर में सात प्रमुख स्थानों में बारिश हुई। जिनमें खरगोन,रीवा ,सतना ,टीकमगढ़ ,छतरपुर ग्वालियर ,सिवनी शामिल है।
मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के अनुसार अभी प्रदेश से एक मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण तेज बारिश की संभावना बन रही है। लोकल सिस्टम की वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में कहीं तेज बारिश हो रही है। अगले 80 मिनट में फिर से कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, इन महिलाओं को दोबारा मिलेगा योजना का लाभ


क्या है मौसम विशेषज्ञों का कहना

मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है, जबकि मानसून द्रोणिका भी प्रदेश के मंडला जिले से होकर गुजर रही है।
ऐसे में अलग-अलग स्थान पर बनी मौसम प्रणालियों के कारण आने वाले दिनों में जबलपुर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर और सागर संभाग के जिलों में तेज बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।

प्रदेश में अब तक कहां कितनी बारिश हुई

मध्यप्रदेश के कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मध्यप्रदेश में 21 जून को मानसून एक्टिव हुआ था। जून, जुलाई और अगस्त में यह जमकर बरसा। सितंबर के शुरुआती 3 दिन भी तेज बारिश हुई है। यही वजह है कि अब तक औसत 35.6 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 95 प्रतिशत से अधिक है।
भोपाल में बारिश का आंकड़ा 43 इंच के पार है। सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में हुई है। यहां अब तक 47.56 इंच पानी गिर चुका है। टॉप-10 जिलों में मंडला के साथ सिवनी, भोपाल, छिंदवाड़ा, सीधी, श्योपुर, नर्मदापुरम, डिंडौरी, रायसेन और सागर शामिल हैं। इधर प्रदेश में बांधों में जलस्तर बढ़ा है।

Hindi News / Indore / अगले 80 मिनट में इन 7 जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया Yellow Alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.