इंदौर के न्याय नगर एक्सटेंशन में अवैध निर्माण ढहाए जाने की तैयारी शुरु हो गई है। इसके लिए नपती का काम प्रारंभ हो गया है। न्याय नगर में बढ़ते अवैध मकानों को देखते हुए यहां की जमीन खाली कराने की कवायद की जा रही है।
यह भी पढ़ें :शादी में आने से कर दिया इंकार, फिर अंबानी परिवार ने किया कुछ ऐसा कि दौड़े आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री
पूर्वी रिंग रोड पर अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने 150 मकानों की नपती की। यहां की 7.87 एकड़ जमीन पर बने मकानों में से 97 पर स्टे लगा हुआ है। एसडीएम घनश्याम धनगर ने तहसीलदार, आरआई और पटवारी से नपती कर निशान लगवाए। जिन मकानों को तोड़ा जाएगा उन पर क्रॉस का निशान लगाया गया जबकि जिनपर स्टे हैं उन मकानों पर ‘एस’ लिखा।
पूर्वी रिंग रोड पर अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने 150 मकानों की नपती की। यहां की 7.87 एकड़ जमीन पर बने मकानों में से 97 पर स्टे लगा हुआ है। एसडीएम घनश्याम धनगर ने तहसीलदार, आरआई और पटवारी से नपती कर निशान लगवाए। जिन मकानों को तोड़ा जाएगा उन पर क्रॉस का निशान लगाया गया जबकि जिनपर स्टे हैं उन मकानों पर ‘एस’ लिखा।
न्याय नगर का मामला दो दशकों से चल रहा है। यहां के कई निवासियों ने लोन लेकर मकान बनवाए। प्रशासनिक फैसले का ये सभी विरोध भी कर रहे हैं।