इंदौर

पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला ये शख्स आइआइटी स्टूडेंट से होगा रूबरू

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) इंदौर में 21 अक्टूबर को टेडएक्स इवेंट होगा

इंदौरOct 16, 2018 / 12:53 pm

amit mandloi

पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला ये शख्स आइआइटी स्टूडेंट से होगा रूबरू

इंदौर. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) इंदौर में 21 अक्टूबर को टेडएक्स इवेंट होगा। इसमें पाकिस्तानी सीमा में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ सहित 9 ख्यात स्पीकर्स शामिल होंगे। वे चीफ ऑफ इंटिग्रेटिड डिफेंस स्टाफ हैं। सेना में 1979 में कमिशन हुए दुआ उस यूनिट में शामिल हैं, जिसे बहादुरों में भी सबसे बहादुर का तमगा दिया जाता है। काउंटर टेररिज्म स्पेशलिस्ट माने जाने वाले ले.ज. दुआ 2016 में कश्मीर में चिनार कोर (15 कोर) की कमांडिंग कर रहे थे, तभी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था। उत्तर-पूर्व में असम राइफल्स को आतंकियों से लडऩे के लिए तैयार करने में भी दुआ का योगदान माना जाता है। वह भारतीय सेना की तरफ से वियतनाम, कंबोडिया और लाओस में भी रह चुके हैं। ब्रेकिंग बैरियर्स थीम पर होने वाले टेडएक्स में ये रहेंगे अन्य स्पीकर्स-
अचंता शरत कमल: तमिलनाडु के अचंता प्रोफेशनल टेबल टेनिस प्लेयर हैं। वल्र्ड रैंक 31 है और आठ बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं।

दिव्यांशु दमानी:
22 वर्षीय दिव्यांशु सोशल मीडिया इफ्लूएंजर, एंटरप्रेन्योर और पब्लिक फिगर हैं। ब्लॉगर और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

आशीष जायसवाल:
इंटरनेशनल बेस्टसेलर फ्लूइड, ट्रू डमी और हाव टू रिफॉर्म ए बिजनेस स्कूल के ऑनर हैं। ऑक्सफोर्ड विवि से डॉक्टरेट कर चुके हैं।

डॉ. प्रसून चटर्जी: एम्स दिल्ली के सुप्रसिद्ध जेरियाट्रिशियन (बुजुर्गों को होने वाली बीमारियों के विशेषज्ञ) डॉ. प्रसून मनोचिकित्सक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

अनिका पांडे: अपने कॅरियर की चोटी पर आकर्षक नौकरी छोड़ किसानों को समृद्ध बनाने के क्षेत्र में काम शुरू किया, खुद का एनजीओ चलाती हैं।

नीती लीखा छाबड़ा: ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस का काम करने वाले एनजीओ यस टू लाइफ की फाउंडर और प्रेसीडेंट सहित कॉरपोरेट ट्रेनर व मोटिवेशनल स्पीकर हैं।

रिंकू सावनी: सोशल एंटरप्रेन्योर, पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन कोच रिंकू एलेवेटेज माइंड की फाउंडर हैं। मोटिवेशन और लीडरशिप पर अपने विचार रखती हैं।

स्वामी प्रेम परिवर्तन: गिव मी ट्रीज एनजीओ के फाउंडर हैं। 1 करोड़ से ज्यादा पीपल के पेड़ लगा चुके हैं, लोग उन्हें पीपल बाबा भी कहते हैं।

Hindi News / Indore / पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला ये शख्स आइआइटी स्टूडेंट से होगा रूबरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.