इंदौर

IIT इंदौर ने की अनूठी पहल, टेक्निकल विषयों पर संस्कृत भाषा में कोर्स की शुरुआत

संस्थान क्लासिकल साइंटिफिक विषयों को पढ़ने का एक कोर्स करवाएगा।
 

इंदौरAug 29, 2020 / 02:25 pm

Faiz

IIT इंदौर ने की अनूठी पहल, टेक्निकल विषयों पर संस्कृत भाषा में कोर्स की शुरुआत

इंदौर/ प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जो भी कार्य करता है, उसे उसी के नाम से जाना जाता है। इसी कड़ी में अब एक और उपलब्धि शहर के नाम जुड़ गई है। ये उपलब्धि आईआईटी इंदौर द्वारा की एक अनूठी पहल है। संस्थान क्लासिकल साइंटिफिक विषयों को पढ़ने का एक कोर्स करवाएगा। इस कोर्स के तहत छात्र टेक्स्ट को उनके ओरिजिनल फॉर्म में पढ़ने के साथ साथ संस्कृत में उन पर चर्चा भी करना होगा। कोर्स अगस्त से लेकर अक्टूबर तक चलेगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- यहां बनने जा रहा है एशिया का सबसे बड़ा बायो-सीएनजी प्‍लांट, सीएम शिवराज ने किया शिलान्‍यास


छात्रों को संस्कृत ज्ञान देना उद्देश्य

ये कोर्स दो पार्ट्स में होगा। पहले पार्ट में हिस्सा लेने वाले छात्रों के अंदर संस्कृत में बात करने की स्किल डेवलप की जाएगी। ये उन लोगों के लिए होगा जिनके पास किसी भी तरह की संस्कृत में कोई जानकारी नहीं है, जबकि इसके दूसरे भाग का उद्देश्य छात्रों को संस्कृत भाषा में टेक्निकल विषयों को समझने की योग्यता विकसित होगा। इस भाग में भास्कराचार्य के लीलावती जैसे क्लासिकल मैथमेटिकल टेक्स्ट पर लेक्चर भी होगा।


दो भागों में होगा कोर्स

लेक्चर के साथ साथ संस्कृत में चर्चा भी होगी, जिसमें संस्कृत के एक्स्पर्ट्स कक्षा लेंगे। इसमें सभी प्रतिभागियों का हिस्सा लेना जरूरी होगा। इसमें हिस्सा लिए बिना सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा। पार्ट-2 की तैयारी की जांच के लिए एक क्वालीफाइंग परीक्षा भी करवाई जाएगी। आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर नीलेश कुमार जैन के मुताबिक, संस्कृत काफी पुरानी भाषा है, जिसका उपयोग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में किया जा रहा है और ये भविष्य की भाषा के तौर पर उभरेगी। उन्होंने कहा कि, हम काफी खुश है कि, हमने लोगों को इससे जोड़ने की शुरुआत की। ये सिर्फ शौक लिए नहीं बल्कि हमारी जरूरत भी है। ये खास इसलिए भी है क्योंकि. इस बार इसे तकनीक से जोड़कर पेश किया जा रहा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- Corona Update : तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, आज फिर सामने आए 198 नए संक्रमित, 379 की मौत


विश्व भर से लोगों ने किया अप्लाई

आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर डॉ. गांती एस मूर्ति जो कि इस कोर्स के को-ऑर्डिनेटर भी हैं उन्होंने कहा कि हमारे ज्यादातर भारतीय वैज्ञानिक ग्रंथ संस्कृत में हैं इसलिए इन टेक्स्ट्स को पढ़ने के उद्देश्य के साथ संस्कृत की जानकारी होना काफी महत्त्वपूर्ण है ताकि इस विरासत को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्रों को शास्त्रीय वैज्ञानिक विषयों का ज्ञान उनके वास्तविक रूप में उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि हमें काफी आश्चर्य हुआ पूरे विश्व से करीब 750 लोगों ने इसके लिए अप्लाई किया है। हम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सपोर्ट की वजह से काफी उत्साह का अनुभव कर रहे हैं।

Hindi News / Indore / IIT इंदौर ने की अनूठी पहल, टेक्निकल विषयों पर संस्कृत भाषा में कोर्स की शुरुआत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.